24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेहमान बन कर आई चोरनी दो साथियों के साथ, ढाई लाख नगद व 50 हजार के गहनों से भारा थेला ले गए

- शादी घर में चोरो ने उपहार में मिले लाखो रुपए व गहने ले गए चोरी कर - चोरनी व उसके साथी पहुंचे थे बन ठन कर, पुलिस फुटेज निकाल कर रही तलाश

2 min read
Google source verification
मेहमान बन कर आई चोरनी दो साथियों के साथ, ढाई लाख नगद व 50 हजार के गहनों से भारा थेला ले गए

मेहमान बन कर आई चोरनी दो साथियों के साथ, ढाई लाख नगद व 50 हजार के गहनों से भारा थेला ले गए

बिलासपुर. सिरगिट्टी क्षेत्र स्थित शादी भवन में चल रहे शादी समारोह के दौरान चोरो ने गिफ्ट में मिले ढाई लाख व सोने चांदी के गहने जो उपहार में लिए थे कोई थैले सहित चोरी कर ले गया। परिवार के सदस्यों को जब घटना का पता चला तो सिरगिट्टा थाने पहुंच कर चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस चोरी अपराध दर्ज कर पार्टी का सीसीटीवी मामले की जांच कर रही है।

कश्यप कॉलोनी करबला निवासी आकाश पिता अशोक मलानी (30) व्यापारी है। रविवार को तिफरा झुलेलाल मंगलम में आकाश के छोटे भाई आशिष मलानी का वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा था। स्टेज के पास शादी में मिल रहे उपहार को एक थैले में रखा गया। रात 12.30 से 12.45 के बीच उपहार से भरा थैला गायब हो गया। आकाश ने थैले को खोजा तो नहीं मिलने पर परिवार के अन्य सदस्यों से बात की बावजूद थैले का कही पता नहीं चला। थैले की जानकारी न लगने पर आकाश मलानी सिरगिट्टी थाने पहुंचे और वैवाहिक कार्रक्रम के दौरान हुई लगभग ढाई लाख नगद व 4 सोने की आंगूठी, सोने की चेन व चांदी के सामान रखे हुए थे। पी़ड़ित ने सिरगिट्टी थाने पहुंच कर चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अपराध दर्ज कर थैले से रुपए व गहने चोरी करने वालो की तलाश कर रही है।

मेहमान के भेष में दाखिल लुए चोर

नगद व गहने से भारे थैले को न पाकर परिवार के सदस्यों ने जब पार्टी का सीसीटीवी कैमरा खंगाला तो पता चला की दो चोरनिया व एक चोर मेहमान के भेष में दाखिल हुए। दूल्हा दुल्हन से मिलने जब चोरनी पहुंची, मुलाकात कर धीरे से रुपए व गहने से भरा थैला पार कर दिया।

चोरी करने के बाद सीधे भागे तीनों लुटेरे

मेहमान के भेष में आए चोरो मेहमानों के बीच इस तरह घूल मिल गए थे, चोरो ने बड़े ही शातिराना अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। झुले लाल मंगलम में आयोजित शादी कार्यक्रम में वारदात को अंजाम देने के बाद चोरनी ने अपने दोनों साथियों को इशारा किया, स्टेज से नीचे उतरने के बाद चोरनी के पीछे पीछे एक महिला और एक शुट बुट पहना युवक युवती के साथ शादी घर से निकल गए।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरनी की तलाश

सिरगिट्टी पुलिस ने जब शादी में रिकार्डिंग कैमरे का फुटेज व भवन में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला चोरनी व उसके दो साथी का पता चला। पुलिस अब सीसीटीवी व वीडियों के आधार पर फुटेज निकाला है, सिरगिट्टी पुलिस मिले फुटेज के आधार पर चोरनी व उसके साथियों की तलाश कर रही है।

वर्जन...

शादी भवन में आयोजित वैवाहित कार्यक्रम के दौरान चोरो ने लगभग 3 लाख का माल पार कर दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व शादी की रिकार्डिग के आधार पर चोरनी व उसके साथियों की तलाश कर रही है।

पौरूष पुर्रे, सिरगिट्टी थाना प्रभारी