
ओएचई से टकराया ट्रक का उपरी छोर.. धू-धू कर जलते ट्रक से भयभीत राहगीर करते रहे रास्ता खुलने का इंतजार
बिलासपुर. बाराद्वार- सक्ती के बीच सरकेली फाटक में एक ट्रक में अचानक से आग लग गई। आग लगने का कारण ट्रक का उपरी हिस्सा ओएचई तार से टकराना बताया जा रहा है। आगजनी की वजह से आधा दर्जन ट्रेनों में बैठे यात्री परेशान होते रहे, वही सड़क मार्ग भी पूरी तरह जाम रहा। सुबह 4 बजे फाटक से ट्रक हटाने के बाद दोनों मार्ग पर यातायात बहाल होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली।
कोई कूछ समझ पाता इससे पहले आग पूरे ट्रक में फैल गई। धू-धू कर जल रही ट्रक की भड़की आग को लोग बेबस देख रहे थे। फायर ब्रिग्रेड पहुंचने के बाद पांच घंटे की भारी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
बाराद्वार से सक्ती जा रही ट्रक शुक्रवार रात 11 बजे रेलवे फाटक सरकेनी को पार कर रही थी। ट्रक का उपरी हिस्सा ओएचई तार से टकरा गया। हाई वोल्टेज करेंट की वजह से ट्रक में आग लग गई। आग लगते ही ट्रक चालक व केंडेक्टर कूद कर भाग निकले।
आग लगने की वजह से मुम्बई हावड़ा रुट की आधा दर्जन ट्रेने प्रभावित हो गई। सुबह 4 बजे लाइन क्लीयर होने के बाद ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों ने राहत की सांस ली। वही ट्रक हटने के बाद सड़क मार्ग भी चालू हो सकता।
आधा दर्जन ट्रेन रही प्रभावित
सरकेनी रेलवे फाटक पर ट्रक में भीषण आग के बाद आजाद हिंद एक्सप्रेस, बिलासपुर पटना एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस, दुर्ग हटिया एक्सप्रेस व एलटीटी शालीमार एक्सप्रेस प्रभावित हो गई। ट्रेन में बैठे यात्री पांच घंटे तक ट्रेन चलने का इंतजार करते रहे।
बिलासपुर- रायगढ़ चांपा में समाप्त
सकरेली रेलवे समपार पर ट्रक में आगजनी की घटना के बाद बिलासपुर से रायगढ़ जाने निकली बिलासपुर रायगढ़ पैसेंजर को चांपा रेलवे स्टेशन में समाप्त कर दिया गया। बिलासपुर रायगढ़ एक्सप्रेस चांपा से वापस बिलासपुर लौट आई।
Published on:
02 Jul 2023 10:28 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
