
The young man tied up with a jar
बिलासपुर. सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम कर्मा में जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ का आयोजन करने के लिए मटकी बांधने चढ़ा एक युवक बिजली के केवल की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम करजांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक 15 अगस्त को ग्राम कर्मा में मटकी फोड़ स्पर्धा का आयोजन किया गया था, जिसकी तैयारियों के लिए दोपहर करीब दो बजे कर्मा निवासी राजेश साहू पिता मनहरण लाल 20 वर्ष अपने साथियों के साथ अटल चौक सड़क पर मटकी बांधी जानी थी। मटकी बांधने के लिए वह चौक पर ही स्थित राम खिलावन पटेल की दुकान के शेड पर चढ़ा तभी ऊपर से गजरी बिजली की हाई टेंशन केवल की चपेट में वह आ गया। राजेश को करंट लगता देख, उसके सार्थियों से लकड़ी से उसे तार से अलग किया। करंट से वह बुरी तरह से झुलस गया था। साथियों ने तुरंत 108 को फोन कर बुलाया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
इस घटना के बाद गांव में कृष्ण उत्सव की खुशियां मातम में बदल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मर्ग कायम कर शव का पंचनामा किया और पीएम के बाद शव को उसके परिजनों को सौप दिया। गौरतलब है कि जन्माष्टमी पर बिलासपुर सहित पूरे क्षेत्र में युवाओं की टोलियां द्वारा मटकी फोड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में युवा हिस्सा लेते हैं।
यह स्पर्धा शहर से लेकर छोटे-छोटे गांव व कस्बों में भी होती है। राजेश के मौत की खबर जैसे ही उसके घर पर परिजनों को लगी वह मौके पर पहुंच गए। मृतक के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल था। बुधवार को राजेश गांव में ही अंतिम संस्कार किया गया। 15 अगस्त को गांव में किसी के घर चूल्हे नहीं जले। पुलिस ने मौके पर मौजूद सभी ग्रामीणों के बयान दर्ज किए कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
Published on:
16 Aug 2017 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
