
बिलासपुर अरपा कॉम्प्लेक्स में चोरों ने बोला धावा, 1 लाख से अधिक नगद लेकर हुए फरार...मची खलबली
बिलासपुर। CG Crime News: थाने से कुछ दूरी पर स्थित अरपा काम्प्लेक्स में चोरों ने पान दुकान में धावा बोला और गल्ले से बिक्री रकम के लगभग 1 लाख 74 हजार नगद चोरी कर ले गए। पीड़ित दुकान खोलने पहुंचा तो घटना का पता चला। तारबाहर पुलिस ने अपराध दर्ज कर चोर को गिरफ्तार कर नगद बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार विनोबा नगर गायत्री मंदिर रोड निवासी सोनू पिता अशोक ठाकुर (27) का पुराना बस स्टैण्ड मार्ग पर अरपा काम्पलेक्स में मुखशुध्दि केन्द्र पान की दुकान हैं। शुक्रार को सोनू ठाकुर दुकान खोल कर अंदर दाखिल हुए तो हैरान रह गए। चोरों ने दुकान में लगे एग्जास्ट फैन टूटा हुआ व सामान बिखरा पड़ा था। सोनू ने गल्ला देखा तो पता चला चोरों ने सामान बिक्री की रकम 1 लाख 74 हजार चोरी कर ले गए थे। पीड़ित ने तारबाहर थाने पहुंच कर मामले की शिकायत दर्ज कराई।
तारबाहर पुलिस ने जांच के बाद पीड़ित की शिकायत पर चोरी का अपराध दर्ज कर मामले चोरों की तलाश कर रही थी। तारबाहर पुलिस को जांच के दौरान मिले सीसीटीवी कैमरे से एक संदेही की पहचान करते हुए हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी ने चोरी करना स्वीकार कर लिया। तारबाहर पुलिस ने चोरी करने के आरोप में महेश पिता कोमल वर्मा (19) निवासी ग्राम जरर्वे हरदी थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा को गिरफ्तार कर चोरी गए 1 लाख 74 हजार 60रुपए बरामद कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
बड़ी चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करने में पुलिस नाकाम
जिले के विभिन्न थानों की पुलिस चोरी के छोटे मामलों में बरामदगी कर अपनी पीठ थपथपा रही है लेकिन चोरी की बड़ी घटनाओं को पर्दाफाश करने में पुलिस के अब भी पसीने छूटे रहे हैं। शहर की कई बड़ी चोरी की घटनाओं को आज तक खुलासा नहीं हुआ। शनिचारी बाजार में किराना दुकान में चोरी का खुलासा अब तक नहीं हुआ। जूना बिलासपुर में एक घर में हुई चोरी का खुलासा पुलिस नहीं कर सकी।
Published on:
21 Nov 2023 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
