
Train Alert : नहीं सुधर रहे रेलवे के हालात, यात्री हो रहे हलाकान, 8 व 9 अक्टूबर तक फिर रद्द हुईं ये ट्रेनें
बिलासपुर. दक्षिण मध्य रेलवे विजयवाड़ा मंडल के बापट्ला रेलवे में तीसरी लाइन जोड़ने का कार्य होने की वजह से रेलवे ने 8 व 9 अक्टूबर को चेन्नई की ओर चलने वाली चेन्नई एक्सप्रेस को रेलवे ने रद्द कर दिया है, वहीं तिरुनेवेली व एरणाकुलम एक्सप्रेस की दिशा बदल दी है। अधोसंरचना के नाम पर रेलवे ने 26 सितम्बर से 6 अक्टूबर तक 16 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। वहीं हटिया एक्सप्रेस सहित कई ट्रेन घंटों लेट चल रही है।
रेलवे प्रशासन किसी न किसी जोन के मंडल में अधोसंरचना व रख रखाव का काम होने का हवाला देकर ट्रेनों को रद्द कर रही है ै। सोमवार को रेलवे प्रशासन ने चेन्नई की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों को जोर का झटका दिया। बिलासपुर से चलने वाली 12851 / 12852 चेन्नई-बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस रेलवे ने अधो संरचना कार्य बता कर 8 व 9 अक्टूबर को रद्द कर दिया।
वहीं 22819 / 22820 तिरुनेवेली- एक्सप्रेस व 22815 एरणाकुलम एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित किया है।
लेट आईं ये ट्रेनें
12811 हटिया एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 6 घंटे लेट से बिलासपुर पहुंची।
12262 सीएएमटी दूरंतो एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 2 घंटा 17 मिनट की देर पहुंची।
12102 ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 3 घंटा 30 मिनट की देरी से चली।
12859 गीतांजलि एक्सप्रेस निर्धारित समय से 1 घंटा 22 मिनट की देरी से चली।
12129 आजदहिंद एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 4 घंटा 10 मिनट की देरी से चली।
26 से 16 ट्रेन आनी थी पटरी पर अब फिर से 6 अक्टूबर तक रद्द...
एसईसीआर रेलवे प्रशासन ने विभिन्न सेक्शनो में गतिशीलता व उन्नयन कार्य के चलते गोंदिया व शहडोल तक चलने वाली 16 ट्रेनों को 17 से 26 सितम्बर तक रद्द किया था। उन सभी ट्रेनों को एक बार फिर अधोसंरचना का हवाला देकर रद्द कर दिया है। 26 सितम्बर से ट्रैक पर आने वाली यह 16 ट्रेन 6 अक्टूबर तक फिर से रद्द रहेगी।
08745/08746 गेवरा रोड-रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल
08740/08739 बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
08729/08730 डोंगरगढ़-रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल
08701/08702 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
08714/08715 इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल
07805/07806 गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल
07809/07810 कटंगी-गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल
08806 गोंदिया-वड़सा मेमू
08808 वड़सा-चान्दा फोर्ट मेमू
08805 चान्दा फोर्ट-गोंदिया मेमू
08721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू
08723 डोगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल
08724 गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेश
लेट आईं ये ट्रेनें
12811 हटिया एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 6 घंटे लेट से बिलासपुर पहुंची।
12262 सीएएमटी दूरंतो एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 2 घंटा 17 मिनट की देर पहुंची।
12102 ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 3 घंटा 30 मिनट की देरी से चली।
12859 गीतांजलि एक्सप्रेस निर्धारित समय से 1 घंटा 22 मिनट की देरी से चली।
12129 आजदहिंद एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 4 घंटा 10 मिनट की देरी से चली।
Published on:
26 Sept 2023 07:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
