9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर.. तारपीन तेल से घर में बनता था थीनर, शार्ट सर्किंट हुई तो फैली आग ऐसी की मां बेटे झुलसे… उपचार के दौरान हुई मौत

- दो मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, झुलसे मां बेटे की उपचार के दौरान मौत - घर में मीटर के पास शार्ट सर्किंट से आग लगी और थीनर ने किया आग भड़काने का काम

2 min read
Google source verification
आग लगने के बाद मौके भीड उमड़ी,आग लगने के बाद मौके भीड उमड़ी

तारपीन तेल से घर में बनता था थीनर, शार्ट सर्किंट हुई तो फैली आग ऐसी की मां बेटे झुलसे... उपचार के दौरान हुई मौत,तारपीन तेल से घर में बनता था थीनर, शार्ट सर्किंट हुई तो फैली आग ऐसी की मां बेटे झुलसे... उपचार के दौरान हुई मौत

बिलासपुर. कतियापारा मधुबन मार्ग पर शाम 5.30 से 6 बजे के बीच रोमी कश्यप के मकान से आग की लपटे उठने लगी। आग इतनी तेजी से फैली की मकान अंदर फंसे मां बेटे बुरी तरह से झुलस गए। पुलिस व फायर ब्रिग्रेड की टीम ने रेस्क्यू कर मां बेटे को बाहर निकाला और उपचार के लिए अपोलो भेजा। उपचार के दौरान मां बेटे की मौत हो गई। सिटी कोतवाली पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की हवाला दे रही है।

कतियापारा निवासी नम्रता कश्यप पति रोमी कश्यप, अपने 6 साल के बेटे अर्थ कश्यप के साथ मकान में खाना बनाने की तैयारी कर रही थी। इस दौरान लोगो ने मकान के बाहर आग की लपटे उठती देखी। अंदर से नम्रता व अर्थ के चीखने की आवाज आ रही थी। मकान में लगी आग को देख मोहल्ले वालो ने बचाने के लिए दरवाजा खोलने का प्रयास किया लेकिन आग बाहर से पूरी तरह से भड़की हुई थी। आग लगने की सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस व फायर ब्रिग्रेड मौके पर पहुंची व किसी तरह से आग पर काबू पाया मां बेटे को उपचार के लिए अपोलो भेजा। दोनों की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।

थीनर से भड़की आग शार्ट सर्किट की संभवना

पुलिस की माने तो रोमी कश्यप घर में थीनर बनाने का काम करता था। बड़ी मात्रा में तारपीन तेल घर में रखा हआ था। आग जब भड़की तो तारपीन तेल व थीनर की वजह से आग तेजी से फैलती चली गई। नम्रता व अर्थ कुछ समझ पाते इससे पहले ही वह आग की लपटो में घिर गए। पुलिस शार्ट सर्किट की संभावना पर इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर से जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई करेगी।

कतियापारा में रिहायशी मकान में शाम 6:45 बजे आग लगने की सूचना मिली। सूचना के बाद पुलिस व फायर ब्रिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू कर मां बेटे को बाहर निकाला व उपचार के लिए अपोलो भेजा था। दोनों की मौत हो गई। पुलिस मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।
उमेश कश्यप, एएसपी शहर