बिलासपुर. चोरी की मोटर सायकल में फर्राटे भरने वाले युवक को चकरभाठा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक बाइक को बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा था। गिरफ्तार आरोपी सुभाष पिता बहत्तर खान (35) निवासी अचानकपुर चकरभाठा से पूछताछ के बाद चकरभाठा पुलिस ने आरोपी के घर के पीछे छिपाकर रखी एक और बाइक सीजी 22 एम 8999 भी बरामद किया है। दोनों बाइक की कीमत पुलिस 1 लाख 30 हजार रुपए बता रही है।