
Stealing: स्वास्थ्य केन्द्र फार्मासिस्ट के सूने मकान में चोरो ने धावा बोला और सोने चांदी के गहने सहित 4 लाख का माल पार दिया। महिला घर पहुंची तो चोरी का पता चला। पीड़ित की शिकायत पर तोरवा पुलिस चोरी का अपराध दर्ज कर मामले की जांच आगे बढ़ा रही है।
पुलिस के अनुसार देवरीखुर्द निवासी हर्षिता पिता सुखराम बर्मन (40) स्वास्थ्य केन्द्र फार्मासिस्ट भाठापारा बलौदा बाजार में पदस्थ हैं। हर्षिता ने शिकायत में बताया कि वह 16 फरवरी को अपनी मां को देखने के उदयपुर बहन के पति सिंचन के साथ गई थीं। 19 फरवरी को घर वापस लौटीं तो पता चला मेन दरवाजे का ताला टूटा हुआ गमले में पड़ा था व दरवाजा खुला हुआ था।
अंदर पहुंची तो देखा कमरे में ताले का कुंदा टूटा व आलमारी का सारा सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी के लाकर में देखने पर पता चला सोने का हार, सोने की माला, सोने का टाप्स, सोने की चेन, सोने का लॉकेट वाला मंगलसूत्र, चांदी की पायल, चांदी की कटोरी, चम्मच, कपड़ा समेत डेढ़ लाख रुपए नकद चोरी हो गए। महिला की शिकायत पर तोरवा पुलिस ने चोरी की धारा के तहत अपराध दर्ज किया है।
मां के उपचार के लिए रखे रुपए ले गए चोर
हर्षिता ने बताया कि मां के उपचार के लिए उन्होंने आलमारी में लगभग 1 लाख 50 हजार रुपए रखे हुुए थे। मां का हाल जानने के बाद जब घर पहुंची तो पता चला कि उपचार के लिए रखे रुपए भी चोरी हो चुके हैं।
Published on:
23 Feb 2024 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
