Crime News : गुरुनानक चौक स्थित डेलीनिड्स दुकान में चोरों ने धावा बोला और गल्ले में रखे सामान बिक्री के 90 हजार 2 सौ रुपए चोरी कर ले गए।
बिलासपुर . गुरुनानक चौक स्थित डेलीनिड्स दुकान में चोरों ने धावा बोला और गल्ले में रखे सामान बिक्री के 90 हजार 2 सौ रुपए चोरी कर ले गए। चोरी की दूसरी घटना व रतनपुर के रामनगर स्थित किराना दुकान में हुई।
चोरों ने किराना दुकान व घर से नगद रकम सहित सोने के गहने चोरी कर ले गए। पीड़ित दुकनादारों की शिकायत पर तोरवा व रतनपुर पुलिस अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार गुरुनानक चौक निवासी अशोक पिता वरूमल डंडवानी (57) की पंजाबी भोजनालय तोरवा के बंगल में डेलीनिड्स की दुकान है। 10 अगस्त को दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे। 11 अगस्त को दुकान खोलने पहुंचे तो देखा शटर का ताला टूटा हुआ है।
दुकान अंदर दाखिल होने पर पता चला चोरों ने गल्ले में रखे 90 हजार 2 सौ रुपए चोरी कर ले गए हैं। दूसरी चोरी की वारदात रतनपुर के वार्ड नं. 6 रामनगर स्थित गोवर्धन सिंह राजपूत के किराना दुकान व घर में हुई। चोर छत के रास्ते अंदर दाखिल हुआ और गल्ले में सामान बिक्री के 20 हजार, सोने के कुछ गहने व चांदी के सिक्के चोरी कर ले गया है