23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपनी व अपनो की सुरक्षा के लिए जरूरी है यह जानकारी, बुधवारी बाजार के व्यापारियों ने कहां सुरक्षा के लिए बहूुत जरूरी

- बुधवारी बाजार के व्यापारियों के बीच पत्रिका का अभियान तीसरी आंख- सीसीटीवी कैमरे की समझाइ उपयोगिता, व्यापारियों ने कहां जरूरी है सभी को लगाना चाहिए

2 min read
Google source verification
This information is necessary for the safety of yourself and your love

अपनी व अपनो की सुरक्षा के लिए जरूरी है यह जानकारी, बुधवारी बाजार के व्यापारियों ने कहां सुरक्षा के लिए बहूुत जरूरी

बिलासपुर. अपने व अपनों की सुरक्षा के मुद्दो को लेकर पत्रिका की टीम रविवार को बुधवारी बाजार के व्यापारियों के बीच पहुंची। पत्रिका की टीम ने तोरवा पुलिस के साथ मिलकर बुधवारी बाजार में तीसरी आंख कार्यक्रम का आयोजन किया। व्यापारियोें ने सीसीटीवी लगाने को लेकर बल दिया। व्यापारियों ने अपने अपने संस्थान में लगे कैमरे की एक लाइन बाहर देने व जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं है उन्होंने जल्द कैमरे लगने की बात कही।

रविवार को बुधवारी बाजार में पत्रिका के अभियान तिसरी आंख कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत व्यापारियों को बताया गया कि सीसीटीवी कैमरे लगने का क्या फायदा हो सकता है। पत्रिका की ओर से व्यापारियों को समझाया गया कि सीसीटीवी कैमरा अपनी व अपनों की सुरक्षा के साथ ही आस पडोस में रहने वालो की सुरक्षा के लिहाज से भी काफी कारगार है।

सीसीटीवी कैमरा भले ही अपराध को होने से न रोक पाए, लेकिन अपराध होने के बाद आरोपियों को सलाखो के पीछे पहुंचाने में पुलिस के लिए काफी सहायक सिद्ध होता है। पत्रिका के आयोजन तीसरी आंख में बुधवारी बाजार व्यापारी संघ से परसराम, विनोद सोनी, रवि राव, चेतनदास जैसवानी, सुनील छाबड़ा, मनोज सोनी, सोनू कमलानी, विजय मोरवानी, सुनील साहू व अन्य व्यापारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

व्यापारियों ने कहां लगवा रहे है सीसीटीवी कैमरे

बुधवारी बाजार व्यापारी संघ अध्यक्ष चंद्र प्रकाश छाबड़ा ने बताया कि कैमरे लगा होने से संस्थान के अंदर व बाहर होने वाली घटनाओं का अवलोकन कर चोरी व अन्य तरह के वारदात को आसानी से नजर रखी जा सकती है। बुधवारी बाजार में कुछ कैैमरे लगे हुए है। लेकिन यह काफी नहीं है, और कैमरे लगने वह प्रयास करेंगे।

राकेश अग्रवाल बुधवारी बाजार व्यापारी संघ महामंत्री ने कहां सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे को लगाना काफी जरूरी है। व्यापारी संघ सीसीटीवी कैमरे के महत्व को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे की संख्या बढ़ाने की पर बल दिया।

बलजीत सिंग व्यापारी ने कहां की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे की उपयोगित से इंकार नहीं किया जा सकता। अपने संस्थान में सीसीटीवी कैमरे लगवाएगें।

प्रदीप गुप्ता (बाबू) व्यापारी ने बताया कि उन्होंने सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे लगाने पर बल दिया साथ ही अन्य व्यापारियों से भी कैमरे लगाने का आग्रह किया।

संजय गुप्ता व्यापारी ने बताया कि बुधवारी बाजार में अपराधिक गतिविधायों को रोकने के उद्देश्य से सभी व्यापारियों के साथ बात कर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मुहिम को आगे बढ़ाएंगे।

सुरेंद्र अजमानी व्यापारी ने बताया कि सुरक्षा को लेकर व्यापारी काफी संवेदनशील है। वर्तमान में बुधवारी बाजार की मुख्य सड़को व कुछ दुकानों पर कैमरे लगे हुए है। बाजार के अंदर और कैमरे लगाने की आवश्यकता है। कैमरो की संख्या बढ़ाने प्रयास किया जाएगा।

कैमरे लगाने से अपराध रोकने में मिलती है मदद
सीसीटीवी कैमरे लगाने से अपनी और अपनी की सुरक्षा के साथ ही आप के आसपास रहने वालो को भी इसका फायदा मिल सकता है। कोई अपराधिक वारदात होने की स्थिति में पुलिस को सीसीटीवी कैमरे की सहायता से अरोपियों तक पहुंचने में काफी मदद् मिलती है।
सुनील तिर्की, तोरवा थाना प्रभारी