
शातिर ठगों ने फैक्ट्री संचालक को ऐसे बनाया बेफकूफ, झांसे में आकर गंवा दिए 60 हजार रुपए, केस दर्ज
बिलासपुर. साइबर ठग ने निरीक्षक की फोटो व नाम का सहारा लेकर पोस्ट किया कि उसका दोस्त सीआरपीएफ में पदस्थ है, जिनका तबादला जम्मू-कश्मीर हो चुका है। ज्यादा सामान वह अपने साथ नहीं ले जा सकता। लिहाजा पुराना सोफा व एसी बेचना चाहता है। निरीक्षक की आईडी से आए मैसेज पर विश्वास कर आइस फैक्ट्री संचालक ने दिए नंबर पर सम्पर्क किया। साइबर ठग के झांसे में आकर पीड़ित ने 60 हजार गंवा दिए। शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस अपराध दर्ज कर जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार तालापारा निवासी आशीष पिता धनीराम टंडन (34) ने अपनी शिकायत में बताया है कि उसके पास एक मैसेज मैसेंजर ग्रुप में आया था। जिसमें छत्तीसगढ़ पुलिस में पदस्थ निरीक्षक कृष्णा पटेल की वर्दी पहने हुए फोटो लगी हुई थी। मैसेज में लिखा था कि उसका दोस्त सुमित सीआरपीएफ भरनी में पदस्थ था। उसका तबादला जम्मू-कश्मीर हो गया है। ट्रांसफर की वजह से वह अपना पुराना सामान बेचना चाहता है।
निरीक्षक कृष्णा पाटले का फेस बुक फ्रेंड होने की वजह से आशीष ने विश्वास करते हुए दिए हुए नंबर पर बात कर सामान खरीदने की इच्छा जाहिर की। साइबर ठग ने झांसे में लेते हुए एडवांस पेमेंट के बाद सामान बताए पते पर पहुंचाने की बात कही। पीड़ित ने बताए नम्बर पर फोन पे के माध्यम से 60 हजार रुपए ऑनलाइन पेमेंट कर दिया। हिस्ट्री चेक करने के दौरान वह नम्बर मनोज यादव व बैंकिंग नेम रेनुका मनोज कामले आया।
शंका होने पर पीड़ित ने निरीक्षक कृष्णा पाटले को फोन कर पता चलाया। इस पर उसे पता चला कि साइबर ठग निरीक्षक कृष्णा पाटेल के नाम से फर्जी आईडी बना कर कुछ लोगों से रुपए की मांग कर रहा है। इस पर पीड़ित ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
फेसबुक के मैसेज बाक्स में निरीक्षक की आईडी से आए मैसेज पर युवक ने विश्वास कर 60 हजार रुपए की ठगी का शिकार हो गया है। पीड़ित की शिकायत पर अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
Updated on:
20 Sept 2023 07:40 pm
Published on:
20 Sept 2023 07:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
