
Video : इस बात पर दामाद को आया गुस्सा, सास-ससुर को उतारा मौत के घाट, पत्नि ने ऐसे बचाई अपनी जान
बिलासपुर. तखतपुर के ग्राम खपरी में देर रात पारिवारिक विवाद के चलते एक दामाद ने सास ससुर की टागियां से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया, वही पत्नी पर प्राणघातक हमला कर दिया। हमले के बाद सब को मरा हुआ समझ आरोपी भाग निकला, इस दौरान पति द्वारा माता पिता की हत्या की सूचना पीडि़ता ने 112 में की, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को सिम्स में उपचार के लिए दाखिल कराया है।
READ MORE : बिलासपुर कांग्रेस से दावेदारी कर रहे हैं राजेश पाण्डेय और संघ के विश्व संवाद केन्द्र के नेता प्रफुल्ल शर्मा
तखतपुर से लगे खपरी के रेस्ट हॉउस में चौकीदारी करने वाले सिरायाम धुरी(60) पत्नी शकुन धुरी व बेटी उमा धुरी (30) अपने दो साल के बच्चे के साथ रहती है। देर रात 12 बजे के आस-पास सियाराम का दमाद गोलू धूरी नशे में धुत होकर अपने ससुराल पहुंचा और पत्नी को अपने साथ ले जाने की जिद करने लगा, इस पर सियाराम ने बेटी उमा को भेजने से इंकार कर दिया इससे आग बगुला गोलू ने टागियां से सियाराम पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
बीच बचाव करने पहुंची सियाराम की पत्नी शकुन धुरी व बेटी उमा पर भी आरोपी ने टागियां से ताबड़तोड़ हमला कर घायल कर दिया। पति गोलू पर खून सवार देख उमा भी अचेत होने का नाटक करने लगी और फिर जैसे ही गोलू ओझल हुई उमा ने 112 हेल्प लाइन में फोन कर सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि सियाराम और उसकी पत्नी शकुन की मौत हो चुकी थी, वहीं उमा भी गंभीर अवस्था में पड़ी थी। तखतपुर पुलिस ने उमा को उपचार के लिए बिलासपुर के सिम्स भेज दिया। वहीं फरार आरोपी गोलू की तलाश करने की बात कह रही है।
Published on:
09 Oct 2018 01:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
