- उसलापुर रेलवे स्टेशन में अमृत भारत योजना के तहत शुरू हुआ काम- 8. 53 करोड की लागत से हो रहा स्टेशन का कायाकल्प, हाल ही में बनाया गया निर्माण भी टूटा
बिलासपुर. अमृतभारत योजना के तहत उसलापुर रेलवे स्टेशन का काम शुरू हो चुका है। बिल्डिंग सौंद्रयीकरण के साथ ही अनावश्यक निर्माण व रेलवे क्वाटर को हटाकर स्टेशन परिसर का विस्तार किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि 32 माह में स्टेशन का निर्माणकार्य पूरा कर लिया जाएगा।
आने वाले दिनों में यात्रियों को बेहतर सुविधा के साथ यात्रा का एक अलग ही अनुभव हो सके इसके लिए रेलवे प्रयास कर रहा है। बिलासपुर रेलवे स्टेशन में बढ़ते यातायात के दबाव को कम करने के लिए उसलापुर रेलवे स्टेशन में पूर्व से ही विकास कार्य चल रहा है।
केन्द्र शासन के अमृत भारत योजना से उसलापुर के जुडने के बाद स्टेशन का कायाकल्प होने का दावा किया जा रहा था। उसलापुर रेलवे स्टेशन में यात्रियों को बेहतर सुविधा व पार्किंग के पर्याप्त जगह मिल सके इसके लिए रेलवे ने उसलापुर स्टेशन में बने रेलवे क्वाटर के साथ ही अनावश्यक निर्माण को हटा रहा है।
उसलापुर रेलवे स्टेशन में यात्रियों को आने वाले दिनों में प्रमुख ट्रेनों से यात्रा की सुविधा तो मिलेगी ही साथ ही स्टेशन पहुंचने वाले यात्रियों को स्टेशन में बेहतर अनुभव हो इसके लिए 8 करोड 53 लाख की लागत से स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है।
उसलापुर रेलवे स्टेशन में मिलेगी यात्रियों को यह सुविधा
0. सर्कुलेटिंग एरिया का सौदर्यीकरण, उसलापुर रेलवे स्टेशन परिसर का सौंद्रयीकरण कार्य किया जा रहा है।
0. स्टेशन फेकेड का लाइटिंग के साथ विकास, रात में पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था हो इसके लिए उच्चक्वालिटी की लाइन व्यवस्था की जा रही है।
0. पोर्च के साथ प्रवेश व निकासी द्वार, वर्तमान में उसलापुर रेलवे स्टेशन में एक ही प्रवेश व निकासी द्वार है। स्टेशन का प्रवेश द्वार भी छोटा है, प्रवेश द्वार को बड़ा करने के साथ ही निकासी द्वार भी बनाया जाएगा। स्टेशन प्लेटफार्म में अतिरिक्त शेल्टर की व्यवस्था भी की जा रही है।
0. गार्डन के साथ ही व्यवस्थित पार्किंग, उसलापुर रेलवे स्टेशन पहुंचने वाले यात्रियों व उनके बच्चो को स्टेशन परिसर में गार्डन की व्यवस्था की जा रही है, इससे यात्रियों को गार्डन की सुविधा का लाभ मिल सके। अवस्थित पार्किंग व्यवस्था को भी व्यवस्थित करने का प्रयास कर रही है।
0. सेकेंड डोर एंट्री गेट, सेकंड एंट्री में पार्किंग, रोड, प्रतीक्षालय का पुनर्विकास, वर्तमान में उसलापुर रेलवे स्टेशन में एक ओर ही व्यवस्था हैं। उसलापुर, सकरी व लगभग 150 से अधिक गांव स्टेशन से दूसरी ओर निवास करते है जिन्हें घूम कर जाना पड़ता है। हालाकि रेलवे ने फुट ओवर ब्रिज की सुविधा वर्तमान में उपलब्ध कराई है। सेकेंड एंट्री के बनने के बाद यात्रियों को दूसरे छोर से स्टेशन पहुंचने व टिकट लेने की सुविधा मिलने लगेगी।