28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर में है फलाहारी बाबा के हजारों भक्त, आयोजनों से आता हैं लाखों का चढ़ावा

बाबा के दर्शन और अनुष्ठान में बड़े-बडे व्यापारी करोड़ों का चढ़ावा चढ़ाते आ रहे हैं।

2 min read
Google source verification
flahari baba

बिलासपुर. अलवर के दिव्य आश्रम के संस्थापक कौशलेंद्र प्रपन्नाचारी फलाहारी बाबा के भक्तों की लंबी फेहरिस्त है। छत्तीसगढ़ समेत महाराष्ट्र, नेपाल, राजस्थान, उत्तरप्रदेश से भक्तो का आना जाना लगा रहता है। सन 1988 में पेण्ड्रा अंतर्गत मरवाही रोड पर बाबा दुर्गा मंदिर और आश्रम का निर्माण हुआ था। बाबा यहां वर्ष 1994 में पहली बार आए थे। तब से यहां साल में शरदीय व चैत्र नवरात्र में बाबा का आना जाना लगा रहता है। अलवर राजस्थान में दिव्य आश्रम के संस्थापक कौशलेंद्र प्रपन्नाचारी फलाहारी बाबा ने महज 24 साल में छत्तीसगढ़ और आसपास के राज्यों में लाखों शिष्य बनाए हैं। पेण्ड्रा मरवाही रोड पर स्थित बाबा के आश्रम में नवरात्र में भारी संख्या में भक्त पहुंचते हैं। इनमें छत्तीसगढ़ के लोरमी, मुंगेली, पंडरिया, राजिम, राजनांद गांव, रायपुर, बिलासपुर,भुंडा, शिवरीनारायण, अकलतरा, महाराष्ट्र के इटल करंजी, नागपुर, मुंबई, अलवर, फरीदाबाद, फैजाबाद, नेपाल, अनूपपुर, शहडोल, बुढार, अमलाई, होशंगाबाद, भोपाल, इंदौर में रहने वाले भक्त पेण्ड्रा स्थित आश्रम में बाबा के दर्शन करने आते हैं। फलाहारी बाबा हमेशा से अपने भक्तो को पास बुलाकर उनकी पीठ ठोककर आर्शीवाद देते हैं। बाबा के दर्शन और अनुष्ठान में बड़े-बडे व्यापारी करोड़ों का चढ़ावा चढ़ाते आ रहे हैं।

READ MORE : शहर की युवती से अलवर में फलाहारी बाबा ने किया दुष्कर्म

मई में रथयात्रा पहुंची थी पेंड्रा : सूत्रों के अनुसार फलाहारी बाबा ने अलवर से रथयात्रा प्रारंभ की थी। मई 2017 में रथयात्रा के साथ बाबा पेण्ड्रा स्थित अश्रम पहुंचे थे। उनके साथ हजारो की संख्या में शिष्य और भक्त शामिल थे। रथयात्रा में छत्तीसगढ़ समेत आसपास के करीब 4 राज्यों के हजारो की संख्या में बड़े व्यापारी शामिल हुए थे।
सभी को नाम से जानते हैं बाबा : सूत्रों के अनुसार फलाहारी बाबा अपने भक्तों को व्यक्तिगत रूप से नाम से जानते हैं। पिछले कई साल से बाबा के दर्शन करने पहुंचने वाले भक्तों को देखकर बाबा नाम लेकर बुलाते रहे हैं। इनकी समस्याएं सुनने के बाद निराकरण का भी आश्वासन बाबा से मिलता था।
सिर्फ फैजाबाद व फरीदाबाद से पहुंचे भक्त : शरदीय नवरात्र में बाबा के आश्रम में दूर-दूर से आने वाले भक्तो का जमावड़ा लगा रहता है। बाबा के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज होने के बाद फैजाबाद और फरीदाबाद से 5 भक्त पेण्ड्रा आश्रम पहुंचे हैं। सूत्रों के अनुसार नवरात्रि के पहले दिन से ही बाबा के आश्रम में भक्तों की भीड़ लग जाती थी।
सारे आयोजनों पर लगा विराम : नवरात्र में बाबा के पहुंचने के मद्देनजर आश्रम में रहने वाले उनके शिष्य अनुष्ठान की तैयारियों में जुट जाते थे। नवरात्र के दो दिन पूर्व बाबा के खिलाफ मामला दर्ज होने और बाबा के अस्पताल में भर्ती होने के बाद शिष्यों ने पेण्ड्रा आश्रम में होने वाले आयोजन पर विराम लगा दिया है।

Story Loader