बिलासपुर. पिस्टल पेट में अड़ा कर दो ओडिसी निवासी दो युवकों को जान से मारने की धमकी देने वाले तीन लुटेरो को सिरगिट्टी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लुटेरों से पुलिस से सिरगिट्टी पुलिस ने नकली लाइटर पिस्टर, लूट का मोबाइल व नगद रकम बरामद कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
सिरगिट्टी थाना प्रभारी पौरुष पुर्रे ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 31 जनवारी सूर्यकांत पिता प्रशांत कुमार मलिक (21) निवासी गोविन्द नगर सिरगिट्टी ने बताया कि 27 जनवरी को वह अपने साथी के साथ शाम करीबन 6.30 बजे गोविन्द नगर पानी टंकी के पास पहुंचा था। इस दौरान बाइक सवार तीन लडको ने रास्ता रोका लिया। एक युवक ने पिस्टल पेट में अड़ा कर जेब से मोबाइल व नगद 6 सौ रुपए लूटा और तीनों ने मारपीट कर घायल कर दिया था। शिकायत की जांच के बाद आरोपियों की तलाश कर रही सिरगिट्टी पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान गोविन्द नगर सुनसान जगह पर गस्त कर रही थी इस दौरान बाइक सवार तीन युवक पेट्रोलिंग को देख कर भागने लगे। संदेह के आधार पर पेट्रोलिंग टीम ने तीनों का पीछा करते हुए पकड़ा और थाने लाकर पूछताछ की तो लूट का खुलासा हो गया। पुलिस की पूछताछ में तीनों लुटेरो ने सूर्यकांत मिलक से लूट की वारदात को अंजाम देने की बात को स्वीकार कर लिया। सिरगिट्टी पुलिस ने आरोपी अमन श्रीवास, प्रकाश यादव व अमन सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई कर रही है।