30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

TIGER ATTACK : बाघिन चेरी का केज तोड़कर घुस गया बाघ भैरव, गला दबा कर ले ली जान

कानन पेंडारी में सोमवार सुबह चार बजे की घटनावन विभाग ने पीएम के बाद बाघिन का किया अंतिम संस्कार

2 min read
Google source verification
tiger bhairav

बाघ भैरव ने बाघिन चेरी की गला दबाकर कर जान ले ली

बिलासपुर. शहर से लगे कानन पेंडारी जूलॉजिकल गार्डन में सोमवार की सुबह चार बजे बाघ भैरव ने बाघिन चेरी की गला दबाकर कर जान ले ली। जू प्रबंधन को इसकी जानकारी सुबह सात बजे के आसपास मिली। जब कर्मचारी बाघिन के केज में भोजन देने पहुंचे।


कर्मचारी ने केज में देखा कि वहां खून पसरा हुआ था, आपस में जबरदस्त भिड़ंत के निशान थे। बाघिन चेरी के गले का मांस नोच दिया था। बाघ भैरव वहीं केज में बैठा हुआा था। बाघिन चेरी का केज टूटा हुआ था, कहा जा रहा है कि भैरव केज तोड़कर घुसा था। इसके बाद इसकी सूचना कर्मचारी ने कानन प्रबंधन को दी। अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और बाघ भैरव को दूसरी जगह शिफ्ट करवाया गया। बाघिन चेरी के शव का पीएम किया गया। इसमें यह पाया गया कि चेरी की मौत गला दबाने के कारण हुई है।

IMAGE CREDIT: patrika bilaspur

हीट पीरियड में है भैरव
कानन प्रबंधन की ओर से यह बताया जा रहा है कि भैरव की उम्र तीन वर्ष पूरी हो चुकी है और उसका हीट पीरियड शुरू हो चुका है। हलंाकि प्रबंधन को इस बात की जानकारी थी मगर एक ही ब्रीड के बीच मेटिंग न करवाकर दूसरे ब्रीड के साथ मेटिंग करवाने की तैयारी थी लेकिन इसकी अभी प्लानिंग ही चल रही थी।

पूर्व में भी चेरी पर हो चुका था हमला
मिली जानकारी के अनुसार वर्ष २०१३ बाधिन चेरी और बाघ विजय के बीच मेटिंग कराने का प्रयास किया गया था लेकिन यह सफल नहीं हो पाया और दोनों भिड़ गए थे ऐसे में विजय ने चेरी की पूंछ काट दी थी।

IMAGE CREDIT: patrika bilaspur

2018 से बंद है मैटिंग
कानन पेंडारी में वर्ष 2018 से बाघों के बीच मेटिंग बंद है, कई बार इसको लेकर उच्च विभागों से इसकी अनुमति मांगी गई है लेकिन कोई संतोषप्रद जवाब नहीं मिल पाया इसके कारण पिछले चार वर्ष से मेटिंग बंद है।

वर्सन
बाघ केज तोड़कर बाघिन के केज में घुस गया था। इस दौरान दोनो के बीच जमकर भिड़ंत हुई, जैसा की मौके पर निशान दिख रहे हैं। इसके बाद बाघ ने बाघिन को मार दिया। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के बाद डॉक्टरों ने बताया बाघिन की मौत गले के दबाने से हुई है।
विष्णु नायर डीएफओ, कानन पेंडारी बिलासपुर

Story Loader