16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले के 130 स्कूलों में टॉयलेट जर्जर, तो 30 में हैं ही नहीं, शौच के लिए भागना पड़ रहा बाहर

CG News: जिले में आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को चमकाया जा रहा है, इधर हिंदी माध्यम के पुराने स्कूलों में कहीं टॉयलेट जर्जर हो गए हैं तो कहीं हैं ही नहीं।

2 min read
Google source verification
,

जिले के 130 स्कूलों में टॉयलेट जर्जर, तो 30 में हैं ही नहीं, शौच के लिए भागना पड़ रहा बाहर

बिलासपुर। CG News: जिले में आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को चमकाया जा रहा है, इधर हिंदी माध्यम के पुराने स्कूलों में कहीं टॉयलेट जर्जर हो गए हैं तो कहीं हैं ही नहीं। एक आंकड़े के मुताबिक जिले के 130 स्कूलों में टॉयलेट जर्जर हो चुके हैं। जबकि 30 स्कूलों में टॉयलेट ही नहीं हैं । इसके अलावा 600 स्कूलों में तो बॉउंड्रीवाल नहीं है। स्थिति इतनी खराब है कि 10 से अधिक स्कूलों में अपना खुद का भवन ही नहीं है।

यह भी पढ़ें: नक्सलियों ने मानपुर-सीतागांव मार्ग पर फिर फेंके पर्चे चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी, पुलिस जांच में जुटी

शिक्षा विभाग की अनदेखी से स्टूडेंट्स ही नहीं शिक्षक भी परेशान

स्कूलों में टॉयलेट नहीं होने के कारण विद्यार्थियों व स्कूल स्टाफ को अक्सर परेशान होना पड़ रहा है। जब भी उन्हें टॉयलेट जाना होता है, तो स्कूल से भागते या तो नदी-तालाब की ओर कूच करते हैं या फिर घर जाना पड़ता है। इससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है। दूसरी ओर जर्जर टॉयलेट कब धराशायी हो जाए इस बात की भी चिंता बनी रहती है। ऐसे स्कूलों में व्यवस्था सुधारने शिक्षा विभाग सालभर से दावा कर रहा है, पर अब तक न तो जर्जर टॉयलेट का जीर्णोद्धार किया गया और न ही नए टॉयलेट बनाए गए। नाम न छापने की शर्त पर प्रभावित स्कूलों के शिक्षकों ने बताया कि कई बार बीईओ कार्यालय और बीईओ से डीईओ कार्यालय में प्रस्ताव बनाकर टॉयलेट बनवाने की मांग की गई है, लेकिन अब तक न ही टॉयलेट बना है और न ही जर्जर टॉयलेट की मरम्मत कराई गई है। विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा व सुविधा देने का दावा तो शिक्षा विभाग करता है, लेकिन हकीकत कुछ और ही है।

यह भी पढ़ें: जिला बदर के तीन मामले कई महीने से लंबित, मिल रही सिर्फ तारीख पर तारीख

शिक्षिका व छात्राओं को सबसे ज्यादा परेशानी
टॉयलेट न होने से महिला शिक्षकों व छात्राओं को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। कई शिक्षिकाओं ने बताया कि विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए आते हैं, लेकिन उन्हें प्रसाधन की चिंता बनी रहती है। छात्राओं को भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।

यह भी पढ़ें: CG Election 2023 : चुनाव के उत्साह में भूल गया शनिवार का अवकाश, बाजे-गाजे के साथ पहुंचा अभ्यर्थी नामांकन भरने


फैक्ट फाइल

33 स्कूलों में टॉयलेट जर्जर
30 स्कूलों में टॉयलेट ही नहीं
600 से अधिक स्कूलों में बॉउंड्रीवाल नहीं
10 से अधिक स्कूलों में अपना भवन नहीं
15 स्कूलों में पानी की व्यवस्था नहीं
6 स्कूलों में बिजली की ठीक व्यवस्था नहीं

यह भी पढ़ें: बिलासपुर का यह ब्रिज बन रहा सुसाइड पॉइंट, अब तक 6 से ज्यादा युवाओं ने दी जान, दहशत में आए लोग...

स्कूल शिक्षा विभाग, डीईओ,टीआर साहू ने कहा-

किन स्कूलों में टॉयलेट जर्जर या फिर नहीं हैं, इसे देखना पड़ेगा। जानकारी लेता हूं। इसके बाद मरम्मत या नए टायलेट बनवाए जाएंगे।