23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेल यात्रियों को झटका… 10 सितंबर तक कई ट्रेनें रद्द, कुछ का बदला रूट, रेलवे ने जारी की सूची

Train Cancelled: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली करीब 15 ट्रेनों को रद्द किया गया ह। इसे लेकर रेलवे ने जारकारी दी है। साथ ही प्रभावित होने वालीी ट्रेनों की सूची भी जारी की है..

less than 1 minute read
Google source verification
Train Cancelled

रेलवे स्टेशन में यात्रियों की भीड़ (Photo Patrika)

Train Cancelled: दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल स्थित झारसुगुड़ा यार्ड में आधुनिकीकरण कार्य के चलते 16 अगस्त से 10 सितंबर 2025 तक रेल यातायात प्रभावित रहेगा। ( Trainn Cancelled ) इस दौरान प्री-नॉन इंटरलॉकिंग (प्री-एनआई) कार्य 16 अगस्त से 8 सितंबर तक चलेगा, जबकि 9 सितंबर को 6 घंटे का पूर्ण ब्लॉक और 10 सितंबर को पोस्ट-एनआई कार्य किया जाएगा। इस कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली 15 ट्रेनों को रद्द किया गया, मार्ग परिवर्तन, आंशिक रद्द और विलंबित किया गया है।

Train Cancelled: इन ट्रेनों को किया गया रद्द

18109/18110 टाटा एक्सप्रेस 19 से 21, 24 अगस्त से 2 सितंबर व 5 से 10 सितंबर रद्द।

17007 दरभंगा एक्सप्रेस 26 अगस्त से 9 सितंबर तक रद्द।

17008 दरभंगा एक्सप्रेस 29 अगस्त और 12 सितंबर को रद्द।

17005 रक्सौल एक्सप्रेस 28 अगस्त को रद्द।

17006 हैदराबाद एक्सप्रेस 31 अगस्त को रद्द।

07051 रक्सौल एक्सप्रेस 30 अगस्त को रद्द।

07052 रक्सौल एक्सप्रेस 2 सितंबर को रद्द।

07005 रक्सौल एक्सप्रेस 1 सितंबर को रद्द।

07006 रक्सौल एक्सप्रेस 4 सितंबर को रद्द।

12767 संतरागाछी एक्सप्रेस 8 सितंबर को रद्द।

12768 संतरागाछी एक्सप्रेस 10 सितंबर को रद्द।

13425 सूरत एक्सप्रेस 6 सितंबर को रद्द।

13426 मालदा टाउन एक्सप्रेस 8 सितंबर को रद्द।

20822 पुणे एक्सप्रेस 6 सितंबर को रद्द।

20821 संतरागाछी एक्सप्रेस 8 सितंबर को रद्द।