
Shramik Special Train
बिलासपुर. पूर्वी समुद्रतट में अंफोन च्ा्रकवात के गुजरने की सूचना के बाद रेलवे ने 19 व 21 मई को उडीसा व आंध्रप्रदेश से होकर चलाने वाली श्रमिक स्पेशल व पार्सल स्पेशट ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन कर दिया है। आपदा प्रबंधन व सुरक्षा की दृष्टि से पूर्व तट रेलवे से संबंधित पार्सल एक्सप्रेस व श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को विजयवाड़ा, बल्लरशाह, नागपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा व खड़कपुर के रास्ते चलाया जाएगा। यह ट्रेने चलेंगी बदले हुए रूट से 17 से 20 मई को बंगलोर से हावड़ा के लिए चलने वाली 00615 बंगलोर-हावड़ा पार्सल एक्सप्रेस को विजयवाड़ा, बल्लरशाह, नागपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा व खड़कपुर के रास्ते चलाया जाएगा। 18 से 21 मई को हावड़ा से बंगलोर के लिए चलने वाली 00616 हावड़ा बंगलोर पार्सल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खड़कपुर, झारसुगुड़ा, बिलासपुर, नागपुर, बल्लरशाह व विजयवाड़ा होकर चलेगी । 17 से 20 मई को सिकंदराबाद से हावड़ा तक चलने वाली 00615 सिकंदराबाद-हावड़ा पार्सल एक्सप्रेस को विजयवाड़ा, बल्लरशाह, नागपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा व खड़कपुर के रास्ते चलाया जाएगा। 16 से 20 मई को वास्को डी गामा से गुवाहाटी के चलने वाली पार्सल स्पेशल ट्रेन 00647 व 00648 वास्को डी गामा, गुवाहाटी पार्सल एक्सप्रेस, विजयवाड़ा, बल्लरशाह, नागपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा व खड़कपुर के रास्ते चलाया जाएगा। 17 मई को 06174 मंगलोर-धनबाद श्रमिक स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग विजयवाड़ा, बल्लरशाह, नागपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा व चक्रधरपुर से होकर चलेगी।
Published on:
18 May 2020 10:20 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
