
हावड़ा-मुंबई-हावड़ा रूट पर 6-16 अगस्त तक अलग-अलग दिन ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत नागपुर रेल मंडल के कन्हान रेलवे स्टेशन के यार्ड का आधुनिकरण, रीटा स्टील साइडिंग को जोडऩे का काम और ऑटो सिंग्नलिंग सहित कई विकास कार्यों के मद्देनजर नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा। यह काम 6-14 अगस्त तक होगा। इसके चलते 6-16 अगस्त तक हावड़ा-मुंबई-हावाड़ा रूट से गुजरने वाली 68 यात्री ट्रेनें अलग-अलग दिन रद्द रहेंगी। रेलवे के इस निर्णय ने यात्रियों को सकते में डाल दिया है। अधिकांश यात्रियों ने लंबी दूरी की ट्रेनों में आरक्षित टिकटों की बुकिंग कराई थी। अब यात्रियों को अपनी यात्रा रद्द करने के साथ टिकटों को कैंसिल कराना पड़ेगा।
ये 68 ट्रेनें रहेंगी रद्द...
1. 9 -14 अगस्त तक दुर्ग से छूटने वाली दुर्ग-गोंदिया स्पेशल ।
2. 9- 14 अगस्त तक गोंदिया से छूटने वाली गोंदिया-दुर्ग स्पेशल ।
3. 9- 14 अगस्त तक गोंदिया से छूटने वाली गोंदिया-इतवारी मेमू ।
4. 9 - 14 अगस्त तक इतवारी से छूटने वाली इतवारी-गोंदिया मेमू ।
5. 9 - 13 अगस्त तक रायपुर से छूटने वाली रायपुर-इतवारी स्पेशल पैसेंजर ।
6. 10 - 14 अगस्त तक इतवारी से छूटने वाली इतवारी-रायपुर स्पेशल पैसेंजर ।
7. 9- 14 अगस्त तक इतवारी से छूटने वाली इतवारी-रामटेक स्पेशल मेमू ।
8. 9 - 14 अगस्त तक रामटेक से छूटने वाली रामटेक-इतवारी स्पेशल मेमू ।
9. 9 -14 अगस्त तक इतवारी से छूटने वाली इतवारी-रामटेक स्पेशल मेमू ।
10. 9 - 14 अगस्त तक रामटेक से छूटने वाली रामटेक-इतवारी स्पेशल मेमू र ।
11. 7 - 13 अगस्त तक कोरबा से छूटने वाली कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस ।
12. 6 - 13 अगस्त को इतवारी से छूटने वाली इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस ।
13. 6 - 13 अगस्त तक बिलासपुर से छूटने वाली बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस ।
14. 8 - 14 अगस्त 2 तक इतवारी से छूटने वाली इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ।
15. 8, 10 व 13 अगस्त 2 को रीवा से छूटने वाली रीवा-इतवारी एक्सप्रेस ।
16. 9, 11 व 14 अगस्त को इतवारी से छूटने वाली इतवारी-रीवा एक्सप्रेस ।
17. 5 - 12 अगस्त तक टाटानगर से छूटने वाली टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस ।
18. 7 - 14 अगस्त तक इतवारी से छूटने वाली इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस ।
19. 8, 10 व 12 अगस्त को सिकंदराबाद से छूटने वाली सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस ।
20. 9, 11 व 13 अगस्त को रायपुर से छूटने वाली रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस ।
21. 8 -13 अगस्त तक शालीमार से छूटने वाली शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस ।
22. 8 - 13 अगस्त तक कुर्ला से छूटने वाली कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस ।
23. 8 व 12 अगस्त को हटिया से छूटने वाली हटिया-पुणे एक्सप्रेस ।
24. 10 व 14 अगस्त को पुणे से छूटने वाली पुणे-हटिया एक्सप्रेस ।
25. 10 अगस्त, 2022 को पूरी से छूटने वाली पूरी-जोधपुर एक्सप्रेस ।
26. 13 अगस्त को जोधपुर से छूटने वाली जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस ।
27. 6 व 11 अगस्त को बिलासपुर से छूटने वाली 5 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस ।
28. 9 व 14 अगस्त को बीकानेर से छूटने वाली बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस ।
29. 8 व 9 अगस्त को बिलासपुर से छूटने वाली बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस ।
30. 11 व13 अगस्त को भगत की कोठी से छूटने वाली भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस ।
31. 7 अगस्त को तिरुनेलवेली से छूटने वाली तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस ।
32. 9 अगस्त को तिरुनेलवेली से छूटने वाली बिलासपुर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस ।
33. 8 अगस्त 2 को बिलासपुर से छूटने वाली बिलासपुर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस ।
34. 10 अगस्त को बिलासपुर से छूटने वाली एर्नाकुलम-बिलासपुर एक्सप्रेस ।
35. 6 व 13 अगस्त को मालदा से छूटने वाली मालदा-सूरत एक्सप्रेस ।
36. 8 व 15 अगस्त को सूरत से छूटने वाली सूरत-मालदा एक्सप्रेस ।
37. 8 व11 अगस्त को पूरी से छूटने वाली पुरी-अजमेर एक्सप्रेस ।
38. 11 व 16 अगस्त को अजमेर से छूटने वाली अजमेर-पूरी एक्सप्रेस ।
39. 8 अगस्त 2 को नांदेड़ से छूटने वाली नांदेड़-संतरागाछी एक्सप्रेस ।
40. 10 अगस्त को संतरागाछी से छूटने वाली संतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस ।
41. 6, 7, 9, 10 व 11 अगस्त को विशाखापटनम से छूटने वाली विशाखापटनम- नि?ामुद्दीन समता एक्सप्रेस ।
42. 8, 9, 11, 12 व 13 अगस्त को नि?ामुद्दीन से छूटने वाली निजामुद्दीन-विशाखापटनम समता एक्सप्रेस ।
43. 11 अगस्त को हाव?ा से छूटने वाली हावड़ा-साईंनगर शिर्डी एक्सप्रेस ।
44. 13 अगस्त को साईनगर शिर्डी से छूटने वाली 3 साईनगर शिर्डी-हावड़ा एक्सप्रेस ।
45. 11 अगस्त को बिलासपुर से छूटने वाली 12849 बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस ।
46. 12 अगस्त को पुणे से छूटने वाली पुणे- बिलासपुर एक्सप्रेस ।
47. 7 अगस्त को ओखा से छूटने वाली ओखा-शालीमार एक्सप्रेस ।
48. 9 अगस्त को शालीमार से छूटने वाली शालीमार-ओखा एक्सप्रेस ।
49. 7 अगस्त को कुर्ला से छूटने वाली कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस ।
50. 9 अगस्त को पूरी से छूटने वाली पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस ।
51. 9 -13 अगस्त तक कोरबा से छूटने वाली कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ।
52. 9 -13 अगस्त तक कोरबा से छूटने वाली कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ।
53. 12 व13 अगस्त को हटिया से छूटने वाली हटिया-कुर्ला एक्सप्रेस ।
54. 14 व15 अगस्त को कुर्ला से छूटने वाली कुर्ला-हटिया एक्सप्रेस ।
55. 8 व 11 अगस्त को कोचुवेलि से छूटने वाली कोचुवेलि-कोरबा एक्सप्रेस ।
56. 10 व 13 अगस्त को कोरबा से छूटने वाली कोरबा-कोचुवेलि एक्सप्रेस ।
57. 10 अगस्त को गाधीधाम से छूटने वाली गाधीधाम-पूरी एक्सप्रेस ।
58. 13 अगस्त को पूरी से छूटने वाली पूरी- गाधीधाम एक्सप्रेस ।
59. 10 व 11 अगस्त को पोरबंदर से छूटने वाली पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस ।
60. 12 व13 अगस्त को शालीमार से छूटने वाली शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस ।
61. 8 व 13 अगस्त को हावड़ा से छूटने वाली हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस ।
62. 8 व 13 अगस्तव को मुंबई से छूटने वालीव मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस।
63. 8 व 13 अगस्त को हावड़ा से छूटने वाली हाव?ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस ।
64. 8 व 13 अगस्त को अहमदाबाद से छूटने वाली अहमदाबाद-हाव?ा- एक्सप्रेस ।
65. 8 व13 अगस्त को हावड़ा से छूटने वाली हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस ।
66. 8 व 13 अगस्त को पुणे से छूटने वाली पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस ।
67. 6, 8 व 9 अगस्त को कुर्ला से छूटने वाली कुर्ला-शालीमार सुपर डीलक्स एक्सप्रेस ।
68. 8, 10 और 11अगस्त को शालीमार से छूटने वाली 12102 शालीमार-कुर्ला सुपर डीलक्स एक्सप्रेस ।
Published on:
06 Aug 2022 01:24 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
