19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधे दामों में देश-विदेश घुमाने वाला शातिर बदमाश पकड़ा गया, प्रदेश के कई शहरों में लोगों को लगाया लाखों का चूना

सस्ते हवाई टिकट के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी झारखंड से गिरफ्तार, मैग्नेटो मॉल में चलाता था ट्रेवल एजेंसी

less than 1 minute read
Google source verification
Travel agency operator cheated many people in bilaspur

आधे दामों में देश-विदेश घुमाने वाला शातिर बदमाश पकड़ा गया, प्रदेश के कई शहरों में लोगों को लगाया लाखों का चूना

बिलासपुर. सस्ते एयर टिकट का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाला पुलिस गिरफ्त में आया है। आरोपी झारखंड का निवासी है, जिसका नाम रविशंकर ओझा है। आरोपी रायपुर में मैग्नेटो मॉल से मितान वेकेसंस के नाम से ट्रेवल एजेंसी चला रहा था। छत्तीसगढ़ के अधिकांश शहरों में लोगों से धोखाधड़ी की। बिलासपुर के चकरभाठा एवं कोतवाली, रायपुर के तेलीबांधा थाना में भी इसके खिलाफ मामले हैं।
प्रदेश के लोगों को लूटकर आरोपी झारखंड के रांची में होटल में कार्य कर रहा था। बिलासपुर से गई पुलिस टीम ने आरोपी को रांची के होटल द केन के सामने से गिरफ्तार किया। गिरफ्त में आए आरोपी से अब रायपुर पुलिस भी पूछताछ कर रही है। पुलिस का पता चला कि आरोपी की कंट्री क्लब नाम की कंपनी है जो विदेशों में भी ठहरने की व्यवस्था कराने का दम भरती है। रियायतों पर एयर टिकट का लालच देकर यह लोगों को ठगता था। लोगों का वाऊचर का लालच दिया जाता था। हाईकोर्ट के अधिवक्ता बिलासपुर के राजेश केशरवानी के आरोपी ने 27 हजार रूपए ठगे थे। कोतवाली थाना क्षेत्र में राजकुमार बाजपेयी को भी आरोपी ने अपना शिकार बनाया था।