22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर

आन बान शान से लहराया तिरंगा, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, सांस्कृति कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

0. पुलिस मैदान में संसदीय सचिव रश्मि सिंह ने फहराया तिरंगा 0. उत्कृष्ट गोठानों को 25 हजार रूपये की दी गई पुरस्कार राशि 0. 11 प्लाटूनों ने भव्य और आकर्षक परेड का किया प्रदर्शन 0. शहीदों के परिजन, उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अधिकारी, कर्मचारी हुए सम्मानित बिलासपुर.आजादी का 77वां पर्व जिले में गरिमामय माहौल में उत्साहपूर्वक मनाया गया। मुख्य समारोह पुलिस ग्राउंड में आयोजित किया गया।

Google source verification

संसदीय सचिव व तखतपुर विधायक रश्मि सिंह ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद राष्ट्रगान एवं परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र गुप्ता द्वारा राष्ट्रगान की धुन पर सलामी दी गई।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8n9l9d

दर्शक अपने स्थान पर खड़े हुए तथा वर्दीधारी अधिकारियों ने सेल्यूट किया। मुख्य अतिथि ने शांति के प्रतीक सफेद कबूतर उड़ाए और हर्षोल्लास और उमंग के प्रतीक तिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8n9l9f

पूरे परिधान में सजे हुए 11 प्लाटूनों ने भव्य और आकर्षक परेड का प्रदर्शन किया।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8n9l9g

संसदीय सचिव सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नंदू राम भांगे को उनके घर जाकर शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नक्सल हिंसा में शहीद हुए जवानों के परिजनों को भी शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8n9l9k

जिले में उत्कृष्ट गोठान का पुरस्कार कोटा विकासखण्ड के शिवतराई गोठान, मस्तूरी ब्लॉक के जुहली, तखतपुर ब्लॉक के बेलपान एवं बिल्हा ब्लॉक के पौंसरी को दिया गया। इन उत्कृष्ट गोठानों को संचालित करने वाले स्व सहायता समूहों को प्रशस्ति पत्र एवं 25 हजार रूपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

https://www.dailymotion.com/embed/video/ x8n9l9t

मुख्य अतिथि ने शासकीय कार्याें एवं दायित्वों के उत्कृष्ट निर्वहन के लिए विभिन्न विभागों में कार्यरत 38 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8n9l9z

कार्यक्रम में महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, नगर निगम सभापति शेख नजरूद्दीन, अरपा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभयनारायण राय, जिला सहकारी बैक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, संभाग आयुक्त केडी कुंजाम, आईजी आनंद छाबड़ा, कलेक्टर संजीव कुमार झा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, एडीएम आर ए कुरूवंशी, नगर निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय अग्रवाल, विजय केशरवानी, विजय पाण्डेय सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी, कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8n9la1


सेजेस एमएलबी को मिला पहला पुरस्कार

समारोह में स्कूली बच्चों के द्वारा दी गई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्वामी आत्मानंद महारानी लक्ष्मी बाई कन्या शाला ने पहला स्थान हासिल किया ।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8n9la2

दूसरा स्थान मोहंती उच्चतर माध्यमिक शाला के बच्चों और तीसरा स्थान स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक शाला चिंगराजपारा को मिला।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8n9la3


जनसंपर्क विभाग की छायाचित्र प्रदर्शनी का किया शुभारंभ


शहर के पुलिस परेड मैदान में जनसंपर्क विभाग द्वारा लगायी गयी पांच दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ 15 अगस्त को संसदीय सचिव सिंह ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद किया।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8n9la4

उन्होंनेे कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने साढ़े 4 साल में जो अभिनव कार्य किये हैं वह इस प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों तक पहुंचेगा।

https://www.dailymotion.com/embed/video/ x8n9la5

मुख्यमंत्री बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार के साढ़े 4 साल की प्रमुख उपलब्धियों को छायाचित्र प्रदर्शनी के जरिए बताई गई है। प्रदर्शनी में मुख्य रूप से राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, मिलेट मिशन, बिजली बिल हाफ योजना, स्वामी आत्मानंद स्कूल, धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना, राजीव गांधी भूमिहीन मजदूर न्याय योजना, बेहतर हो रहा शहरी जीवन आदि की उपलब्धियों को खूबसूरत तरीके से प्रदर्शित किया गया है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8n9la6

एलईडी के जरिए योजनाओं का जीवंत प्रदर्शन भी किया जा रहा है। विभिन्न योजनाओं से संबंधित बुकलेट और प्रचार सामग्री भी वितरित की जा रही है। ये प्रदर्शनी 15 अगस्त से 19 अगस्त तक खुली रहेगी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8n9la7


कमिश्नर कार्यालय में संभागायुक्त ने किया ध्वजारोहण



स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कमिश्नर कार्यालय एवं निवास में संभागायुक्त केडी कुंजाम ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद एवं समाज कल्याण विभाग के कलापथक दल व अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रगीत गाया गया। संभागायुक्त ने अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8n9la8

ध्वजारोहण के पूर्व संभागायुक्त ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर उपायुक्त अर्चना मिश्रा, अखिलेश साहू व संभागायुक्त कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8n9la9

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर में बैजनाथ चंद्राकर ने किया ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर मुख्य शाखा में छत्तीसगढ़ राज्य अपेक्स बैंक के चेयरमैन बैजनाथ चंद्राकर ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक ,जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ,अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभय नारायण राय, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीकांत चंद्राकर के अलावा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मुख्य शाखा के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। अपेक्स बैंक के चेयरमैन बैजनाथ चंद्राकर तथा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने महात्मा गांधी तथा छत्तीसगढ़ महतारी की तैलचित्र पर पूजा अर्चना कर माल्यार्पण किया ।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8n9laa


कलेक्टोरेट एवं कम्पोजिट बिल्डिंग में ध्वजारोहण

कलेक्टोरेट बिलासपुर, नए और पुराने कम्पोजिट बिल्डिंग में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पर कलेक्टर संजीव कुमार झा नेे ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया। इसके बाद कलेक्टोरेट परिसर में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मूर्ति पर कलेक्टर ने माल्यार्पण किया। इस अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर आर.ए.कुरूवंशी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और जिला कार्यालय और दोनों कम्पोजिट बिल्डिंग स्थित विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।