19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पैसेंजर के टिकट पर एक्सप्रेस में चढ़े युवक को टीटीई ने ट्रेन से नीचे फेंका, जीवनभर के लिए हो गया…

शनिवार की सूबह अनूपपुर से पेंड्रारोड़ वापस आने के लिए इंद्रकुमार ने पैसेंजर का टिकट कटवाया, लेकिन उस दौरान अनूपपुर रेलवे स्टेशन में नौतनवा एक्सप्रेस खड़ी थी।

3 min read
Google source verification
accident

पैसेंजर के टिकट पर एक्सप्रेस में चढ़े युवक को टीटीई ने ट्रेन से नीचे फेंका, जीवनभर के लिए हो गया...

बिलासपुर/पेड्रा. पैसेंजर का टिकट लेकर अनूपपुर से पेंड्रारोड़ जाने के लिए नौतनवां एक्सप्रेस में चढऩा एक युवक की जिंदगी पर भारी पड़ गया। टिकट चेकिंग के दौरान हुए पैसेंजर के टिकट पर एक्सप्रेस की सवारी करने को लेकर टीटीई से विवाद हुआ और गुस्से में टीटीई ने युवक को धक्का देकर ट्रेन से नीचे गिरा दिया। घायल को स्टेशन मास्टर ने लोगों व संजीवनी की सहायता से पेंड्रा के हॉस्पिटल पहुंचाया, युवक की गंभीर हालत को देखते हुए युवक को सिम्स और फिर अपोलो हास्पिटल में दाखिल कराया गया है। रेलवे ने आरपीएफ को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं। घटनाक्रम के अनुसार पेंड्रा कुड़कई निवासी इंद्रकुमार कश्यप पिता रमाकांत कश्यप (28) किसी काम से अनूप पुर गया था। शनिवार की सूबह अनूपपुर से पेंड्रारोड़ वापस आने के लिए इंद्रकुमार ने पैसेंजर का टिकट कटवाया, लेकिन उस दौरान अनूपपुर रेलवे स्टेशन में नौतनवा एक्सप्रेस खड़ी थी।

इंद्रकुमार कश्यप ने पेंड्रा रोड घर वापसी के लिए गाड़ी संख्या 18202 में चढ़ गया। ट्रेन जैसे ही पेंड्रारोड के नजदीक वेंकटनगर के पास पहुंची, उस दौरान टीटीई टिक ट चेक करता हुआ पहुंचा और अन्य के साथ ही इंद्र कुमार से भी टिकट की मांग की। इंद्रकुमार ने उसे पैंसेजर का टिकट दिखाया तो टीटीई ने उससे जुर्माने की बात करने लगा। इस पर युवक ने उसे गलती से ट्रेन में चढ़ जाने की बात कही, लेकिन टीटीई ने इंद्र कुमार की बात को नजरअंदाज करते हुए जुर्माने की बात कहते हुए बहस करने लगा। दोनों के बीच हुई तूतू- मंै-मै के दौरान टीटीई ने धक्का दिया इससे इंद्रकुमार ट्रेन से नीचे गिर गया। उसके बाएं पैर में गंभीर चोट आई थी। घायल को उपचार के लिए वेंकटनगर स्टेशन मास्टर एमआर नाइक ने 108 की सहायता से पेंड्रा हॉस्पिटल भेजा, जहां इंद्र की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सिम्स और फिर अपोलो हास्पिटल बिलासपुर में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
आठ सौ फाइन की बात को लेकर हुआ विवाद : इंद्र कुमार नौतनवा एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में चढ़ गया था। पीडि़त के परिजनों की शिकायत है कि टीटीई ने एक्सप्रेस ट्रेन में चढऩे के बदले 800 रुपए की मांग करने लगा, लेकिन इंद्र कुमार ने उसके पास 150 रुपए होने की बात कही, लेकिन विवाद होने पर टीटीई ने टिकट छीनते हुए इंद्र को धक्का देकर ट्रेन से नीचे गिरा दिया।

घायल ने कहा देख कर पहचान सकता हूं : घायल इंद्रकुमार ने अपने परिजनों को होश में आने के बाद बताया कि उसे टीटीई ने धक्का देकर ट्रेन से नीचे गिराया है, वह उस टीटीई का नाम नहीं देख पाया लेकिन देखने से पहचाने की बात कही है।
पीडि़त युवक का काटा गया पैर : वेंकेट नगर रेलवे स्टेशन के पास घायल को गंभीर अवस्था में अपोलो हॉस्पिटल लाया गया, जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने इंद्रकुमार का बायां पैर खराब हो जाने के कारण काट कर अलग कर दिया है।
जीआरपी ने दी घटना की सूचना : घटना की सूचना मिलने के बाद वेंकेट नगर स्टेशन मास्टर से सम्र्पक किया गया था उसने बताया कि एक युवक पटरी पर घायल मिला था उसे गंभीर अवस्था में 108 को फोन कर पेंड्रा हॉस्पिटल भेजा गया है। मामले में जांच के बाद ही कुछ कह सकता हूं क्योंकि जीआरपी को भी घटना की सूचना नहीं है।
ओम प्रकाश, प्रभारी आरपीएफ अनूपपुर
जानकारी नहीं : स्टेशन के पास एक युवक के घायल होने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचने के बाद देखा कि युवक के बाया पैर में गंभीर चोट आई है। उसे तत्काल उपचार की आवश्यकता होने के कारण 108 से पेंड्रा हॉस्पिटल भेजा गया है। टीटीई ने धक्का देकर गिराया है इसकी जानकारी नहीं है।
एमआर नाइक, स्टेशन मास्टर अनूपपुर
आरपीएफ से कराई जाएगी जांच : एक यात्री के ट्रेन से गिरने की सूचना अनूपपुर स्टेशन पर है परंतु टीटीई द्वारा धक्का देने जैसी कोई सूचना नहीं है ओर न ही ऐसा कोई मामला दर्ज हुआ है। फिर भी इस प्रकार की सूचना मिलने के बाद डीआरएम रायपुर व सीनियर डीसीएम को इस संबंध में टिकट चेकिंग स्टाफ के जांच करने कहा गया है मामले में आरपीएफ से भी जांच कराई जा रही है।
प्रकाश चंद्र त्रिपाठी, सी पीआरओ एसईसीआर