गौरेला. स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर कार को रोक कर चेक किया। इस दौरान कार से १८ किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने गांजे के साथ कार को जब्त करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार गौरेला थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बिलासपुर की ओर से एक टाटा इंडिका कार में अवैध रूप से गांजा का परिवहन कर गौरेला की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना से थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। इस पर पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोक वाडेगांवकर के निर्देशन में थाना प्रभारी गौरेला एवं सायबर सेल को तत्काल टीम बनाकर कार्रवाई हेतु निर्देश दिए।
थाना गौरेला की टीम के द्वारा सारबहरा बाय पास रोड में नाकाबंदी कर बिलासपुर की ओर से आ रहे कार को रोककर चेक किया गया, जिसकी डिक्की से 18 किलो मादक द्रव्य गांजा बरामद हुआ। इस पर गौरेला पुलिस के द्वारा नारकोटिक्स एक्ट के तहत की जाने वाली कार्रवाई का पालन करते हुए विधिवत कार्रवाई की गई। कार सीजी 04 बी 7616 टाटा इंडिका कार को जब्त कर आरोपी काशीराम सोनी उर्फ सुनील सोनी पिता गौरी शंकर सोनी उम्र 38 साल निवासी कोतमा एवं राजेन्द्र दिवेदी पिता लाला राम द्विवेदी 53 साल खोडरी कोतमा के विरुद्ध थाना गौरेला में अपराध क्रमांक अध्यक्ष 172/23 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।