
बिलासपुर। कोरोना का कहर थमता नहीं दिख रहा। पूरे प्रदेश के साथ ही जिले में भी लगातार संक्रमीत मरीजों की पुष्टि हो रही है। मंगलवार शाम को भी 2 नए कोरोना के मामले सामने आए इसमें तखतपुर ब्लॉक से 22 वर्षीय युवक और मस्तुरी ब्लॉक से एक 4० वर्षीय महिला मरीज संक्रमित पाए गए। ये दोनो ही श्रमिक है जो स्पेशल ट्रेन से मुबंई महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश से लौटे है। इन प्रवासी मजदूरों को ट्रेन से उतरने के बाद ही कोरेन्टीन करने के साथ ही उनके सैंपल भेजे गए थे जिनके रिपोर्ट मंगलवार को आई इसके मिलने के बाद अब जिले में 41 एक्टीव केस हो चुके है। मुख्यचिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकरी डॉक्टर प्रमोद महाजन ने बताया कि जिले में बाहर से आये व्यक्तियों को होम आईशोलेशन में रखा गया है एवं विभाग द्बारा समरत व्यक्तियों को घर पर ही रहकर आईशोलेट होने की सलाह दी जा रही हैं। भीड़ से दूर रखकर ही कोरोना के प्रभाव से बचा जा सकता हैं। संक्रमित सभी मरीज दूसरे राज्यों से लौटे हुए है। जिले से कुल 8०93 सैपल जॉच हेतु भेजा जा चुका है, जिसमें से42 पॉजिटिव पाए गए । उनमें से पूर्व का 1 पॉजिटिव था जो पूर्ण स्वस्थ हैं तथा 4655 निगेटिव हैं। वहीं अब तक 3438 सौंपल का जांच अभी भी रायपुर में अटका हुआ है। जिले के नगरीय निकाय में बाहर से आये व्यक्तियों में से 2०18 लोगों ने 28 दिन से अधिक का समय क्वारनटाईन में पूर्ण कर लिया हैं। विभाग द्बारा अन्य राज्यों से आ रहे श्रमिकों एवं अन्य नागरिकों के जिले एवं विकासखण्डों की सीमा में जॉच हेतु चिकित्सा दल की व्यवस्था की गई हैं। कोरोना अपडेट -अब तक लोगों को ट्रेसा किया गया - 1०24० - जिले में होम आईसोलेट व्यक्तियों की संख्या -1००83 - अब तक जांच के लिए भ्ोजे गए कुल सैपल -8०93 - निगेटीव पाए गए सैपल - 4655 - पॉजेटिव पाए गए सैपल - 42 - स्वस्थ्य हुए मरीज की संख्या -०1 - सैपल रिपोर्ट की जांच अटकी - 3438
Published on:
26 May 2020 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
