24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीजे में बज रहा था देशभक्ती व भाईचारे का संदेश देते गाने, फिर अचानक भाईचारा बदल गया अखाड़े

- डीजे की धुन में नाच रहे दो पक्षों में आगे बढ़ने की होड़, जम कर हुई दोनों पक्षो में मारपीट- पुलिस ने हालात बिगड़ने से पहले ही किया डीजे वाहन को जब्त, आधा दर्जन से अधिक हुए गिरफ्तार

3 min read
Google source verification
डीजे में बज रहा था देशभक्ती व भाईचारे का संदेश देते गाने, फिर अचानक भाईचारा बदल गया अखाड़े

डीजे में बज रहा था देशभक्ती व भाईचारे का संदेश देते गाने, फिर अचानक भाईचारा बदल गया अखाड़े

बिलासपुर. गणतंत्र दिवस पर डीजे की धुन पर थिरकते युवाओं की टोली क्षेत्र की जनता एयरपोर्ट मार्ग पर आगे निकलने की होड़ में आपस में लड़ पड़े। रैली में मारपीट की जानकारी लगते ही चकरभाठा पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों का झगड़ा शांत कराया। चकरभाठा पुलिस ने दोनों डीजे वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

चकरभाठा थाना प्रभारी भारती मरकाम ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर क्षेत्र में दो जगह डीजे की धुन पर रैली निकाली गई थी। एक गुट चकरभाठा ओवर ब्रिज से नयापारा की ओर तो दूसरा गुट नयापारा चौक से चकरभाठा रोड मार्केट की ओर निकला था। दोनों गुट जैसे ही चकरभाठा एयरपोर्ट हनुमान मंदिर के पास पहुंचे दोनों में आगे निकलने की होड लग गई। दोनों ही गुट के लोग एक दूसरो को उकसाने लगे। दोनों गुट के बीच अचानक से विवाद शुरू हुआ । एक पक्ष से सुनील साहू, लल्ला पांडे, भास्कर वर्मा ,राजा धुरी, कमलेश लुनिया, नितेश पांडे, नवीन महराज व अन्य वही दूसरे पक्ष से गोलू विदेशी, शुभम पांडे, विक्रम सिंग, काव्य गढेवाल व अन्य के बीच पहले गाली गलौज और फिर मारपीट शुरू हो गई। दोनों पक्षों के बीच शुरू हुई मारपीट को देख रैली के साथ चल रही चकरभाठा पुलिस जवानों ने मोर्चा सम्हाला, पुलिस के समझाइस का असर न होने पर जवानों की सूचना पर पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस जवानों ने किसी तरह दोनों पक्षों को शांत कराया। झगड़ा और ज्यादा न भड़के पुलिस ने दोनों पक्षों के डीजे वाहन को जब्त कर लिया। पुलिस मामले में मारपीट व विवाद करने वाले युवकों की शिनाख्य कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

घट सकती थी बड़ी घटना
चकरभाठा पुलिस की त्वरित कार्रवाई की वजह से मारपीट की घटना बलवे में नहीं बदल पाई। पुलिस अधिकारियों की माने तो अगर घटना को तुरंत शांत नहीं कराया जाता तो बड़ी घटना घटित होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता था।

कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई
थाना प्रभारी भारती मरकाम ने घटना की जानकारी लगने के बाद तत्काल दोनों डीजे वाहन को थाने बुलाकर कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए वाहनों को जब्त कर कार्रवाई की है।

आगे बढ़ने की होड़ में पहले भी हो चुका है विवाद
तीन माह पूर्व दुर्गा विसर्जन के दौरान कुदुदण्ड व सरकंडा क्षेत्र के युवाओं के बीच सदर बाजार के पास एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में मारपीट व पत्थरबाजी की घटना हुई थी। दोनों पक्षों ने लोगो ने डीजे को भी तोड़ दिया था। पुलिस धाराओं के तहत एक दर्जन से अधिक को गिरफ्तार किया था।

दो समुह ने अलग अलग गणतंत्र दिवस पर रैली का आयोजन किया था। एयरपोर्ट मार्ग पर दोनों पक्षों के युवाओं ने हंगामा करते हुए एक दूसरे को भड़काने में लगे थे। इस दौरान दोनों समूहों की बीच मारपीट हो गई। डीजे को जब्त कर पुलिस दोनों पक्षों के युवाओं की पहचान कर कार्रवाई कर रही है।
भारती मरकाम, थाना प्रभारी चकरभाठा