
पुरानी रंजिश में कार सवार ने दो युवकों को बेरहमी से कुचला, जानिए पूरा मामला
बिलासपुर। CG News: गोडपारा के पास पुरानी रंजिश के चलते देर रात हुए विवाद के बाद कार सवार ने बाइक सवार युवक पर कार चढ़ा दिया। कार की टक्कर से बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए। एक युवक को गंभीर हालत में अपोलो उपचार के लिए दाखिल कराया गया है। दोनों ही युवक एनएसयूआई के पदाधिकारी बताए जा रहे है।
पुलिस के अनुसार रविवार रात गोड़पारा निवासी निवासी सिद्धू नामदेव अपने दोस्त के साथ मोहल्ले में ही किराना दुकान से समान लेने के लिए गया था। इस दौरान अभिजीत श्रीवास्तव से पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया। दोनों के बीच धक्का-मुक्की व हाथापाई भी हुई। सिद्धू नामदेव व उसके दोस्तों के बीच हुए विवाद जानकारी अभिजीत अपने भाई अमीन श्रीवास्तव को फोन करके दी। इसपर अमीन अपनी कार में पहुंचा और बाइक में आगे बढ़ रहे युवकों व खड़े लोगो पर चढ़ाते हुए फरार हो गया। हिट एंड रन के मामले में मंजीत सोनी व सिद्धू नामदेव को चोट आई है। मौके पर मौजूद लोगो ने मंजीत सोनी व सिद्धू नामदेव को सिम्स लेकर पहुंचे। मंजीत की हालत को देखते हुए उसे चिकित्सको ने अपोलो हॉस्पिटल रेफर कर दिया।
वीडियो आया सामने
गोड़पारा के पास विवाद व कार सवार द्वारा युवकों को गाड़ी से टक्कर मारते हुए भागने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक सफेद रंग की कार बाइक से आगे बढ़ रहे युवको को ठोकर मारते हुए आगे बढ़ती दिख रही है।
गोड़पारा में देर रात विवाद के बाद दुर्घटना का एक मामला थाने पहुंचा है। घायलों का उपचार चल रहा है। मामले में मुलाहजा रिपोर्ट आने के बाद आगे और भी धाराएं लगा कर कार्रवाई की जाएगी।
उत्तम साहू, कोतवाली थाना प्रभारी
Published on:
21 Nov 2023 02:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
