बिलासपुर. यूनिसेफ एंव काउंसिल टू सिक्योर जस्टिस संगठन ने शुक्रवार को सिविल लाइन थाने पहुंच कर बच्चो संबंधी अपराध की जानकारी ली। टीम ने सिविल लाइन थाने की टीम से जानने का प्रयास किया कि थाने में किस तरह के अपराध में बच्चो की संलिप्ता ज्यादा पाई गई है। थाने में बने संवेदना कक्ष का निरीक्षण करने के बाद टीम सरकंडा थाने पहुंची।
सरकंडा थाने में टीम बच्चों से संबंधित अपराध का जायजा लिया। निरीक्षण के बाद संयुक्त राष्ट्र की बच्चों के लिए काम करने वाली अंतर्राष्ट्रीय संस्था यूनिसेफ एवं काउंसिल टू सिक्योर जस्टिस संगठन ने निजाद अभियान के तहत काउंसलिग के पहुंचे बच्चो से बात की। बच्चो को नशे की लत से किस तरह बाहर लाया जा सकता है इसे लेकर विस्तार से चर्चा की। सिविल लाइन थाने में यूनिसेफ व सीएसजे टीम ने जेजे एक्ट से संबंधित प्रावधानों का अवलोकन करने के बाद कुछ बच्चो की काउंसलिंग भी की। निरीक्षण करने पहुंची यूनिसेफ फॉर एवरी चाईल्ड व काउंसिल टू सिक्योर जस्टिस संगठन के सदस्य में चेतना देसाई, गीतांजलि दस गुप्ता, निमिशा श्रीवास्तव, उर्वशी तिलक, कुहु व टीम के सदस्यों के साथ सिविल लाइन व सरकंडा सीएसपी संदीप पटेल व पूजा कुमार भी उपस्थित रहे।