24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीमा के हालातों को देखते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह को याद आई पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी की बो बड़ी बात…

केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को बिलासपुर के लाल बहादुर शास्त्री शाला मैदान में पहुंचे। पाकिस्तान पर किया प्रहार

2 min read
Google source verification
union Home Minister Rajnath Singh said this big thing about Pakistan

सीमा के हालातों को देखते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह को याद आई पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी की बो बड़ी बात...

बिलासपुर. केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को बिलासपुर के लाल बहादुर शास्त्री शाला मैदान में पहुंचे। बिलासपुर में उन्होंने पाकिस्तान पर बोलते हुए कहा कि अटल जी ने कहा था कि समय गुजर जाने के बाद दुनिया बदल सकती है लेकिन पड़ोसी नहीं। पाकिस्तान भी नापाक हरकतें करते हुए बाज नहीं आ रहा है। हमने दो दिन पहले ही उसे करारा जबाब दिया है।पाकिस्तान आतंकियों को पालता है। पाकिस्तान दुनिया से भीख मांगता है और भारत पर आतंकवादी हमले करवाता है। कश्मीर में लोगों को पैसे बांटकर भारत देश के खिलाफ भड़काया जाता है। कश्मीर में आए दिन बंद हो जाता है। हम चाहते हैं कि कश्मीर देश का अग्रणी राज्य बने। कश्मीर का समुचित विकास हो। दो दिन पहले पाक को मुंहतोड़ जबाब दिया गया। अब भारत कमजोर नहीं है। कश्मीर हमारा है, हमारा था और हमारा रहेगा। हमारी सरकार वीर जवानों की शहादत को सम्मान करती है, अभी तक हमारे 25 हजार से ज्यादा जवान शहीद हुए हैं, सरकार ने वॉर मेमोरियल बनाकर उनका सम्मान किया।
विदेशों में बढ़ी देश की प्रतिष्ठा:
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत सरकार की नीतियों की बजह से विदेशों में देश की प्रतिष्ठा बढ़ी है।
विश्लेषक कह रहे हैं लोकसभा में बनेगी हमारी सरकार:
राजनाथ सिंह बोले वर्ष 2014 में पूर्ण बहुमत मिलने के बाद सरकार ने स्वालंबी भारत का निर्माण किया है। लोगों को रहने के लिए घर, गैस, बिजली मुहैया कराने के लिए योजनाएं चलाई, किसानों को हमने ही पहली बार बोनस दिया था। दुनियाभर के विश्लेषक कह रहे हैं कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार बनेगी।
भाजपा हमेशा जनता की सेवा करेगी:
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 15 वर्ष पहले छत्तीसगढ़ गरीब राज्य था, हमारी भाजपा की सरकार बनी तो लोगों की सेवा में अनेकों कार्य किए। कहा जाता है कि इन 15 सालों में करिश्माई विकास हुआ है। लोकतंत्र में हार-जीत लगी रहती है। पहले जनता ने हमे बहुमत देकर सेवा का मौका दिया और सत्ता में नहीं है फिर भी हम छत्तीसगढ़ की जनता की सेवा के लिए प्रदेश में सत्ता से बाहर रहकर उनकी सेवा करेंगे।
किसानों की कर्जमाफी का किया समर्थन:
उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को घर-घर पहुंचाने की अपील की। इसके अलावा छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा की गई किसान कर्ज माफी की घोषणा का समर्थन किया और कहा प्रदेश सरकार समुचित किसानों को इसका लाभ पहुंचाए। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि वे किसानों को कर्जमाफी का लाभ न मिलने की दशा में आंदोलन की बजाह उन्हें कैसे इसका लाभ मिलेगा व पूरा करें।
सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंध:
चकरभाठा एयरपोर्ट पर पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, कलेक्टर और आईजी ने उनकी अगुवानी की। केंद्रीय ग्रहमंत्री के आगमन को लेकर जब दिल्ली से उन्होंने उड़ान भरी तो चकरभाठा एयरपोर्ट प्रबंधन को कोई जानकारी नहीं दी गई थी, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंध होने के कारण जब उनका हवाई जहाज चकरभाठा एयरपोर्ट पर उतरा तभी यहां के लोगों को जानकारी लगी। इसके पहले ये खबरें आ रहीं थी कि सुबह से सीमा पर जारी तनाव के कारण राजनाथ सिंह का बिलासपुर दौरा रद्द कर दिया गया है और वे दिल्ली में सुरक्षा से संबंधित बैठकों में शामिल हो रहे हैं। एयरपोर्ट से वे सीधे कार्यक्रम स्थल लाल बहादुर शास्त्री शाला पहुंचे और हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे।