3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ससुरालियों को स्पेशल सेलून में सैर करा रहे थे डिप्टी सीपीओ, विजिलेंस ने दी दबिश, जानें वजह

पूर्व सूचना व रेलवे बोर्ड के निर्देश पर यहां विजिलेंस टीम पहले ही तैनात थी।

2 min read
Google source verification
railway

बिलासपुर . एसईसीआर के डिप्टी सीपीओ हाफिज मोहम्मद को परिवार के साथ सेलून (विशेष बोगी) में सफर करते रेलवे बोर्ड के निर्देश पर विजिलेंस टीम ने पकड़ा। सीपीओ बिलासपुर से 3 मार्च को मनेंद्रगढ़ दौरे पर निकले थे। वहां से लौटते समय चिरमिरी-बिलासपुर पैसेंजर में उनका सेलून जोड़ा गया। इधर सोमवार को बिलासपुर स्टेशन पर जब वह सेलून से उतरे तो उनके साथ पत्नी-बच्चों के अलावा उनके ससुराली रिश्तेदार भी थे। पूर्व सूचना व रेलवे बोर्ड के निर्देश पर यहां विजिलेंस टीम पहले ही तैनात थी। विजिलेंस ने सीपीओ को सेलून के दुरुपयोग के मामले में पकड़ लिया।
READ MORE : थानेदार को गोली मारने की धमकी पर युद्धवीर ने कहा क्षत्री है मर्द, सहमी पुलिस मर्द को बता दिया निर्दोष

बताया जा रहा है किसी ने रेलवे बोर्ड चेयरमैन अश्वनी लोहानी से इस मामले की शिकायत की थी। जिसके बाद रलवे बोर्ड की विजिलेंस की टीम ने लोकल विजिलेंस को सूचना देकर कार्रवाई करने के लिए कहा। पूछताछ में हाफिज मोहम्मद ने विजिलेंस को बताया कि वह मनेन्द्रगढ़ दौरे पर जाते समय पत्नी, बच्चे व रिश्तेदार को भी साथ ले गए थे।

READ MORE : फील्ड कार्य के दौरान मिली प्रेरणा, शुरू किया बच्चों को गुड टच व बैड टच के प्रति जागरूक करना

उनके लिए फस्र्ट क्लास की टिकट ली थी। लेकिन इसी सेलून में उनके साथ सीनियर डीईएन राजधारी यादव की पत्नी भी सफर कर रही थीं। श्रीमती यादव के पास टिकट या पास नहीं था। विजिलेंस टीम ने सीनियर सीपीओ और अन्य का बयान दर्ज कर रेलवे बोर्ड को रिपोर्ट भेज दी है।
रिपोर्ट रेलवे बोर्ड भेजी गई : विजिलेंस टीम ने शिकायत पर जांच की है। जांच रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेज दी गई है।
प्रकाश चंद्र त्रिपाठी, सीपीआरओ

READ MORE : भदौरा में डामर प्लांट के प्रदूषण के खिलाफ पूरा गांव पहुंचा कलेक्टोरेट, अवैध प्लांट को बंद कराने की मांग की