scriptVivah Muhurat 2024: इस साल विवाह के सात मुहूर्त, मई व जून में एक भी लग्न नहीं, यहां देखें तारीख | Vivah Muhurat 2024: Seven auspicious times for marriage this year | Patrika News
बिलासपुर

Vivah Muhurat 2024: इस साल विवाह के सात मुहूर्त, मई व जून में एक भी लग्न नहीं, यहां देखें तारीख

Wedding Muhurat in 2024: इस साल की तरह अगले साल भी विवाह मुहूर्तों की कमी रहेगी। वर्ष 2024 में पूरे साल में 72 दिन लग्न मुहूर्त बन रहे हैं। अगले साल गुरु और शुक्र अस्त होने के कारण मई और जून माह में एक भी दिन विवाह के मुहूर्त नहीं रहेंगे। इसी प्रकार फरवरी माह में सबसे अधिक 20 दिन मुहूर्त रहेंगे।

बिलासपुरDec 11, 2023 / 12:28 pm

योगेश मिश्रा

shadi.jpg
Shadi Muhurat: इस साल की तरह अगले साल भी विवाह मुहूर्तों की कमी रहेगी। वर्ष 2024 में पूरे साल में 72 दिन लग्न मुहूर्त बन रहे हैं। अगले साल गुरु और शुक्र अस्त होने के कारण मई और जून माह में एक भी दिन विवाह के मुहूर्त नहीं रहेंगे। इसी प्रकार फरवरी माह में सबसे अधिक 20 दिन मुहूर्त रहेंगे।
यह भी पढ़ें

LPG Gas E-KYC: गैस उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी! सिलेंडर पर फिर शुरू होगी 500 रुपए सब्सिडी



16 दिसंबर के बाद विवाह मुहूर्तों पर खरमास के कारण लग जाएगा एक माह का विराम, गुरु और शुक्र अस्त होने के कारण नहीं गूंजेगी शहनाई
इस साल भी विवाह के मुहूर्त बेहद कम थे। इन दिनों विवाह के शुभ मुहूर्तों में जमकर शादियां हो रही हैं। दिसम्बर माह में अब विवाह के सिर्फ सात मुहूर्त बाकि है। धनु की सक्रांति अर्थात खरमास के कारण 16 दिसम्बर से विवाह मुहूर्तों पर एक माह का ब्रेक लग जाएगा। खरमास का समापन मकर संक्रांति के साथ 15 जनवरी को होगा। इसके बाद विवाह मुहूर्तों की शुरुआत होगी।

खरमास के कारण भी आएगी बाधा…
विवाह मुहूर्तों में खरमास के कारण भी बाधा आएगा। पहला खरमास 16 दिसंबर से 15 जनवरी तक रहेगा तो दूसरा 15 मार्च से 16 अप्रेल तक मीन राशि की संक्रांति होने के कारण खरमास रहेगा। ऐसे मेें इस बीच विवाह मुहूर्त नहीं रहेंगे। खरमास 16 अप्रेल को समाप्त होगा, इसके बाद 18 अप्रेल से विवाह के मुहूर्तों की शुरुआत होगी, लेकिन 23 अप्रेल से शुक्र का अस्त हो जाएगा।
शुक्रदाम्पत्य जीवन में सुख और वंश वृद्धि देते हैं
ज्योतिषाचार्य पं. जागेश्वर अवस्थी का कहना है कि गुरु बल और शुक्र बल देखकर ही विवाह के योग बनते हैं। गुरु जहां संतान सुख, वंश वृद्धि प्रदान करते हैं, वहीं शुक्र दाम्पत्य जीवन में सुख, भौतिक सुविधाओं में वृद्धि करते हैं। इसलिए दोनों में से अगर एक भी ग्रह अस्त हो उस स्थिति में विवाह कार्य नहीं होते। अगले साल 23 अप्रेल से शुक्र अस्त हो जाएंगे जो 30 जून को उदित होंगे, इसी बीच 6 मई से गुरु अस्त भी रहेंगे और 2 जून को उदित होंगे। इन दोनों ग्रहों के अस्त होने के कारण मई और जून में लग्न मुहूर्त नहीं रहेंगे। ऐसे में 30 जून को शुक्र का उदय होने के बाद ही शादियों के मुहूर्तों की शुरुआत होगी।
यह भी पढ़ें

संप्रेक्षण गृह में 7 नाबालिगों ने किया वार्डन का अटेम्प्ट टू मर्डर.. धारदार चाक़ू से किया हमला, दो दिन बाद हुए फरार

विवाह मुहूर्त 2024
जनवरी: 16, 17, 20,21,22 और 27 से 31— 11 दिन

फरवरी: 1 से 8, 12, 13, 14, 17, 18, 19, 23 से 27 और 29 – 20 दिन

मार्च: 1 से 7 और 11, 12 – 9 दिन
अप्रेल 18 से 22 5 दिन

मई में शुक्र अस्त के कारण मुहूर्त नहीं जून में शुक्र अस्त के कारण मुहूर्त नहीं

जुलाई: 3 और 9 से 15 – 8 दिन

चातुर्मास के कारण अगस्त, सितम्बर, अक्टूबर में विवाह मुहूर्त नहीं
नवम्बर: 16 से 18 और 22 से 26 —- 8 दिन

दिसम्बर: 2 से 5, 9 से 13 और 14, 15 – 11 दिन

Hindi News/ Bilaspur / Vivah Muhurat 2024: इस साल विवाह के सात मुहूर्त, मई व जून में एक भी लग्न नहीं, यहां देखें तारीख

ट्रेंडिंग वीडियो