
यहां लोकोशेड 8 वर्ष से लटका, 19 साल से रायगढ़ में रेल टर्मिनल का इंतजार
क्रान्ती नामदेव/बिलासपुर. वर्ष 2008-09 से 100 इंजनों की क्षमता वाले इलेक्ट्रिक लोको शेड निर्माण का कार्य अब भी अधूरा है। यहां तक कि इसकी लागत भी बढ़ गई है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से इंजनों की मरम्मत बिलासपुर में ही हो सकेगी। वहीं इंजन को भिलाई तक ले जाने की समस्या से भी छुटकारा मिल जाएगा। लोको शेड का आधा-अधूरा निर्माण कार्य केवल बजट ही बढ़ा रहा है। साथ ही इंजनों की मरम्मत में समय और पैसा भी ज्यादा लग रहा है। एसईसीआर के बिलासपुर रेल मंडल में 2008-09 में इलेक्ट्रिक लोको शेड की सौगात रेलवे बोर्ड से मिली थी। उस दौरान शुरू हुआ कार्य अब तब पूरा नहीं हो सका है। लोको शेड को तीन साल में पूरा होना था, लेकिन 8 साल बाद भी केवल 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो सका है। शुरुआती दौर में जमीन में हुए अतिक्रण को हटाने में रेलवे को काफी जद्दो-जहद करनी पड़ी उसके बाद निमार्ण कार्य शुरू हुआ था।
भिलाई पर आत्म-निर्भरता होगी खत्म : बिलासपुर में लोको शेड बन जाने से इंजनों का रखरखाव और मरम्मत यहीं हो सकेगा। इंजन को रिपेयरिंग के लिए कहीं भेजने से मुक्ति मिलेगी। इंजन फेल होने या फाल्ट आने पर इंजन को भिलाई भेजा जाता है इसके लिए अतिरिक्त इंजन भी लगता है।
री-टेंडर में ही लग गए दो साल : बेजा कब्जा हटने के बाद कार्य शुरू होना था लेकिन जिसे ठेका मिला था वह ठेकेदार काम छोड़ कर भाग गया था दोबारा ठेका हुआ तो कार्य शुरू होने में दो साल लग गए।
महाप्रबंधक ने दिया जुलाई का समय : 6 जुलाइ 2017 को महाप्रबंधक सुनील सिंह सोईन ने निर्माणाधीन इलेक्ट्रिक लोको शेड का निरीक्षण किया था। उस दौरान उन्होने जल्द से जल्द कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। वहीं 15 दिन पहले महाप्रबंधक लोको शेड निर्माण कार्य की प्रगति देखने पहुंचे। निर्माणाधीन कार्य को देख कर अधिकारियों और ठेकेदार को फटकार लगाते हुए जुलाई तक कार्य पूरा करने को कहा है।
अब तक हुए, और बचे कार्य का लेखा-जोखा : 100 इंजनों की रिपेयङ्क्षरग क्षमता वाले इलेक्ट्रिक लोको शेड में पिट लाइन, शेड और बिल्डिंग निर्माण कार्य पूरा हो चुका हैं। ओएचई इलेक्ट्रिफिकेशन और पिट लाइन को कोचिंग यार्ड लाइन से जोडऩे और शेड के अंदर क्रेन लगाने का काम बचा हुआ है।
जल्द पूरा कर लिया जाएगा : इलेक्ट्रिक लोको शेड का निमार्ण कार्य अपने अंतिम चरण में है और बहुत जल्द ही इसका कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
डॉ प्रकाश चंद्र त्रिपाठी, उपमहाप्रबंधक व सी पीआरओ जोनल
Published on:
06 Jun 2018 09:03 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
