
दोस्तो के साथ छत पर बना रहा था इंस्ट्राग्राम के लिए वीडियो, पैर फिसला 20 फिट की उचाई से गिरा युवक हुई मौत
बिलासपुर. दोस्तो के साथ छत पर बना रहा था इंस्ट्राग्राम के लिए वीडियो, पैर फिसला 20 फिट की उचाई से गिरा युवक हुई मौतबिलासपुर. ई राघवेंद्र राव साइंस कॉलेज में बीसीए की पढ़ाई रहा युवक दोस्तो के साथ शुक्रवार शाम 5 बजे वीडियों बनाने के दौरान छत से गिर गया। 20 फिट की उचाई से गिरकर छात्र के सर पर लगी गंभीर चोट से युवक की मौत हो गई। जानकारी लगते ही सरकंड़ा पुलिस मर्ग कायम कर जांच को आगे बढ़ा रही है।
पुलिस के अनुसार जांजगीर चांपा जिले के सरखो निवासी आशुतोष पिता रविशंकर साव (20) ई राघवेंद्र राव साइंस कॉलेज में बीसीए थर्ड सेमेंटर के पढ़ाई कर रहे थे। शुक्रवार शाम 5 बजे आशुतोष साव अपने दोस्तो के साथ इंस्ट्राग्राम की रील्स बनाने के लिए कॉलेज की छत पर गया था। रील बनाते बनाते हुए आशुतोष छत की वेटींलेशन में खड़े होकर जम्प कर रहा था, वही दूसरे दोस्त वीडियों बना रहे थे। जम्प के दौरान युवक का पैर फिसल गया और 20 फिट की उचाई से आशुतोष सर के बल गिरा और गंभीर चोट लगने से मौत हो गई। आशुतोष के नीचे गिरते ही अन्य दोस्त भी नीचे पहुंचे व 112 को सूचना दी। सूचना पर 112 के साथ सरकंड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। युवक को शव को पोस्ट मार्टम के लिए चीर घर में रख सरकंड़ा पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। बेटे की मौत होने की जानकारी लगते ही परिजन भी जांजगीर चांपा से बिलासपुर पहुंच गए। शनिवार को युवक को पोस्टमार्टम किया जाएगा। सरकंड़ा पुलिस मामले में जांच कर रही है।
आखरी वीडियों आया सामने
शुक्रवार शाम 5 बजे आशुतोष व अन्य दोस्त मस्ती करते हुए इंस्ट्राग्राम के लिए वीडियों बना रहे थे, इस दौरान बना आखरी वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियों में दोस्त आशुतोष से कह रहे है कि काफी हल्का है तेरे वजह से छज्जा नहीं टूटेगा। वेंटीलेशन छज्जा में जम्प कर रहे आशुतोष का इस दौरान पैर फिसल गया और 20 फिट की उचाई से नीचे गिर गया । दुर्घटना में युवक की मौत हो गई।
परिजनों ने लगाया दोस्ता पर उकसाने का आरोप
परिजनों का कहना है कि साइंस कालेज की छत के वेंटीलेशन में चढ़ कर आशुतोष वीडियों शूट करवा रहा था, इस दौरान मौजूद दोस्तो को उसे समझाना चाहिए था न उकसाना चाहए था। दोस्तों के उकसाने से ही आशुतोष वेंटीलेशन छज्जे पर गया और हादसे का शिकार हो गया।
साइंस कॉलेज परिसर में बिल्डिंग के छत पर विडियो इंस्टाग्राम रिल्स वीडियो बनाने के दौरान मृतक का पैर फिसल गया जिस कारण वह नीचे गिर गया था। सर में आई चोट के कारण युवक की मौत हो गई हैं। मर्ग कायम कर जांच की जा रही हैं।
फैजुल शाह होदा, सरकंड़ा थाना प्रभारी
Published on:
18 Mar 2023 12:17 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
