बिलासपुर

CG Weather Update : बदला मौसम , निकल रही धुप, कब होगी बारिश मौसम विभाग ने की यह भविष्यवाणी

CG Weather Update : मानसून( CG Monsoon) के सक्रिय होने के बाद 6 दिन तक तो लगातार बारिश हुई, पिछले 3 दिनों से बारिश नहीं होने और धूप-छांव का दौर शुरू होने के साथ शहर और आसपास के क्षेत्र में एक बार फिर से उमस और गर्मी से लोग हालाकान होने लगे हैं।

less than 1 minute read
CG Weather Update : बदला मौसम , निकल रही धुप, कब होगी बारिश मौसम विभाग ने की यह भविष्यवाणी

बिलासपुर . मानसून के सक्रिय होने के बाद 6 दिन तक तो लगातार बारिश हुई, पिछले 3 दिनों से बारिश नहीं होने और धूप-छांव का दौर शुरू होने के साथ शहर और आसपास के क्षेत्र में एक बार फिर से उमस और गर्मी से लोग हालाकान होने लगे हैं।

मौसम विभाग ने गरज चमक से साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है। शुक्रवार को सुबह की शुरुआत धूप खिलने के साथ हुई। इसके बार दिनभर धूप छांव का खेल चला। बारिश के बाद धूप खिलने के कारण उमस बढ़ गई।

लोग सड़कों पर चेहरे को ढांक कर निकलते रहे। वहीं तापमान में भी आंशिक बढ़ोतरी हुई। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सिय रहा।

Published on:
01 Jul 2023 10:50 am
Also Read
View All

अगली खबर