
बिलासपुर . ग्रीष्मकालीन छुटिटयों में ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा बिलासपुर-पुणे मध्य 13 फेरों के लिए एक साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह गाड़ी बिलासपुर से 6 अप्रेल से 29 जून, 2018 तक (प्रत्येक शुक्रवार) को 08295 नंंबर के साथ और पुणे से 7 अप्रैल से 30 जून, 2018 तक (प्रत्येक शनिवार) को 08296 नंबर के साथ चलेगी। इन तारीखों पर बिलासपुर से होगी रवाना : 08295 बिलासपुर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को बिलासपुर से पुणे के लिए रवाना होगी। यह गाड़ी अप्रैल माह में 6, 13, 20 एवं 27 अप्रैल को रवाना होगी। मई माह में 04, 11, 18 एवं 25 मई, को रवाना होगी। वहीं जून माह में 1, 8, 15, 22 एवं 29 जून, 2018 को रवाना होगी।
READ MORE : पुलिस की सुरक्षा के बीच मैग्नेटो मॉल पद्मावत का प्रदर्शन, देखें वीडियो
पुणे से छूटेगी इस दिन : 08296 पुणे-बिलासपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को पुणे से बिलासपुर के लिए रवाना होगी। यह गाड़ी अपै्रल माह में 7, 14, 21 एवं 28 तारीख को, मई माह में 5, 12, 19 एवं 26 तारीख को, और जून में 2, 9, 16, 23 एवं 30 जून को छूटेगी। इस गाडी में 2 एस एल आर, 2 सामान्य, 7 स्लीपर कोच, 3 एसी-थ्री, 1 एसी-टू, 1 एसी-वन एवं 1 एसी- थ्री कम एसी-टू सहित कुल 17 कोच होंगे। दुर्ग एवं जम्मूतवी के मध्य 13 फेरों के लिए चलेगी साप्ताहिक स्पेशल: रेलवे प्रशासन द्वारा गर्मी के छुट्टियों के दौरान दिल्ली, पठानकोट एवं जम्मूतवी की दिशा में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए दुर्ग एवं जम्मूतवी के मध्य साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दुर्ग-उसलापुर-कटनी मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन दुर्ग से जम्मूतवी के लिए 08791 नंबर के साथ प्रत्येक शनिवार को 7 अप्रैल से 30 जून 2018 तक और जम्मूतवी से दुर्ग के लिए 08792 नंबर के साथ प्रत्येक सोमवार को 9 अप्रैल से 2 जुलाई 2018 तक चलेगी। यह गाड़ी दुर्ग-जम्मूतवी-दुर्ग के मध्य 13 फेरों के लिए चलाई जा रही है। गाडी संख्या 08791 दुर्ग-जम्मूतवी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दुर्ग से प्रत्येक शनिवार को माह अप्रैल में 7, 14, 21 एवं 28 को , मई में 5, 12, 19 एवं 26 को और जून में 2, 9, 16, 23 एवं 30 को छूटेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08792 जम्मूतवी-दुर्ग साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन जम्मूतवी से प्रत्येक सोमवार को अप्रैल में 9, 16, 23 एवं 30 को, मई में 7, 14, 21 एवं 28 को, जून में 4, 11, 18, एवं 25 को और जुलाई में 2 तारीख को छूटेगी। इस गाड़ी में 1 एसी-टू, 4 एसी-थ्री, 1 एसी-वन सह-एसी-टू, 1 एसी-टू सह-एसी-थ्री, 9 स्लीपर, 2 सामान्य एवं 2 एसएलआरडी सहित कुल 20 कोच होंगे।
सिकंदराबाद एवं बरौनी के मध्य 22 फेरों के लिए साप्ताहिक स्पेशल: ग्रीष्मकालीन छुटिटयों को ध्यान में रखते हुये रेल प्रशासन द्वारा सिकंदराबाद-बरौनी के मध्य यात्रियों को और अधिक सुविधा उपलब्ध कराने के उद्दश्य से 22 फेरों के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद से 28 जनवरी, 2018 से 24 जून, 2018 के बीच प्रत्येक रविवार को 07009 नम्बर के साथ तथा बरौनी से 31 जनवरी, 2018 से 27 जून, 2018 के बीच प्रत्येक बुधवार को 07010 नम्बर के साथ चलेगी।
07009 सिकंदराबाद-बरौनी इस दिन होगी रवाना: 28 जनवरी, फरवरी माह में -4, 11, 19 एवं 25 को, मार्च में 4, 11, 18 एवं 25 को, अपै्रल में 1, 8, 15, 22 एवं 29 को, मई में 6, 13, 20 एवं 27 को और जून माह में 3, 10, 17 एवं 24 को सिंकदराबाद से रवाना होगी। वहीं 07010 बरौनी-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुधवार को 31 जनवरी से रवाना होगी। यह गाड़ी फरवरी माह में -7, 14, 21 एवं 28 को, मार्च माह में 7, 14, 21 एवं 28 को, अपै्रल में 4, 11, 18 एवं 25 को, मई माह में 2, 9, 16, 23 एवं 30 तारीख को और जून माह में 6, 13, 20 एवं 27 तारीख को बरौनी से रवाना होगी। इस गाड़ी में 2 एस एल आर, 6 सामान्य, 10 स्लीपर, 4 एसी-थ्री, 1 एसी टू कोच सहित कुल 23 कोच होंगे।
Published on:
25 Jan 2018 01:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
