13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निगम ने तोड़ा चाय स्टाल तो, संचालक ने इलेक्ट्रीक तार से कस दी प्रभारी की गर्दन

- अतिक्रमण दस्ता प्रभारी पर जनलेवा हमला, चाय दुकान तोड़ने के दौरान युवक ने तार से दबाया गर्दन - अतिक्रण कारियों के खिलाफ चल रही निगम की कार्रवाई से आक्रोशित हे बेजाकब्जा धारी लगातार निगम अमले पर हो रहा हमला

2 min read
Google source verification
निगम ने तोड़ा चाय स्टाल तो, संचालक ने इलेक्ट्रीक तार से कस दी प्रभारी की गर्दन

निगम ने तोड़ा चाय स्टाल तो, संचालक ने इलेक्ट्रीक तार से कस दी प्रभारी की गर्दन

बिलासपुर. शहर को बेजा कब्जा मुक्त करने की दिशा में चलाए जा रहे अभियान के दौरान अधिकारी व टीम ने एक चाय दुकान को ढहा दिया, गुस्साए संचालक ने इलेक्ट्रीक तार से अतिक्रमण प्रभारी की गर्दन ही दबाने लगा। दुकान संचालक की इस हरकत उस ही भारी पड़ गई। टीम व मौजूद लोगो ने दुकान संचालक अतिक्रमणकारी की पिटाई कर दी। सूचना पर पुलिस ने आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है।


नगर निगम की अतिक्रमण दस्ता टीम जेसीबी व वाहन के साथ शहर को बेजाकब्जा मुक्त करने की मुहिम चलाते हुए सरकंड़ा क्षेत्र के हटाने की कार्रवाई शुरू हुई, निगम अधिकारी व टीम साइंस कालेज के पास पहुंचे एक कॉलेज के पास एक युवक ने बेजा कब्जा कर टी स्टाल बना रखा था। निगम अधिकारियों ने उससे दुकान के दस्तावेज मांगे, दुकानदार दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका तो निगम ने दुकान खाली का समय दिया

निगम ने फिर निर्मित ढाचे पर बुलडोजर चला दिया। दुकान पर बुलडोजर चलते देख अतिक्रमणकारी दो युवकों ने विरोध शुरू कर दिया। अतिक्रमण शाखा प्रभारी प्रमिल शर्मा कार्रवाई के लिए डायरेक्शन दे रहे थे। इसी दौरान चाय दुकान का गुमटी संचालक गोल्डी गुप्ता ने पीछे से दौड़ते हुए बिजली की तार लेकर प्रमिल की ओर दौड़ा व उनके गले में तार लपेट कर खींचने लगा। इतने में वहां मौजूद दस्ते के सदस्यों ने बीच बचाव करते हुए प्रमिल को किसी तरह छुड़वाया और फिर हमलावर की जमकर पिटाई की गई। इसरी बीच हमलावर का भाई भावेश गुप्ता भी हंगामा मचाते हुए कार्रवाई का विरोध करना शुरू कर दिया। इस पर दस्ते ने उसे भी पकड़ लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोल्डी गुप्ता पिता गोरेलाल गुप्ता (25) व भावेश गुप्ता (22) निवासी बहतराई चौक चिंगराजपारा के खिलाफ सरकारी काम में बाधा, अफसर पर हमला, डराने-धमकाने समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।