
Band and Disco Light Traders Association
बिलासपुर. बैंड एवं डिस्को लाइट, घोड़ी बग्घी, पंजाबी ढोल, साउंड सर्विस व्यापारी संघ का स्थापना दिवस शनिवार को मनाया गया। मुख्य अतिथि शहर विधायक शैलेश पाण्डेय एवं विशेष अतिथि एल्डरमैन शैलेन्द्र जयसवाल, एडवाकेट प्रदीप राजगीर, पार्षद रामा बघेल की उपस्थिति में सम्पन हुआ।
बहुत ही गर्मजोशी के साथ संघ ने स्थापना दिवस मनाया। बैंड एवं डिस्को लाइट व्यापारी संघ अध्यक्ष नासिर खान ने अपनी मांग रखते हुए कहा कि व्यापारियों के लिए एक व्यवस्थित मार्केट, बैंक लोन तथा बीपीएल अंतर्गत आने वाले व्यापारी और कर्मचारियों को शासन द्वारा आवास की व्यवस्था करने के लिए निवेदन किया। मांगों को सुनकर नगर विधायक शैलेश पांडे ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री एव जिला प्रशासन से भेंटकर आपकी मांगों को रखूंगा। मुझे उम्मीद है कि इसी सत्र में ही आपकी उम्मीदों पर सफल हो सकूं। इसी कड़ी में संघ के वरिष्ठ छोटे लाल जयसवाल, सुरेश कुलपहाड़ी, कृष्ण कुमार कुलपहाड़ी, रामफेर सिंह का विधायक ने श्रीफल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आशोक सोनी, समीर खान, सुशील कश्यप, राममोहन बोलर, बृजेश देवांगन, राजा बेन, ललित राव, कलेश मरावी, राजू गुलहरे, सन्तोष वाधवानी, अरुण श्रीवास्तव, महेश खोटे, रौशन बावने, घनश्याम नारवानी, अमन कुलपहाडी, संदीप सोनवानी, मंगल लखेरे,गौतम बेन, आदि भारी संख्या में व्यापारीगण उपस्थित थे।
यह है मांगे- बहुत ही गर्मजोशी के साथ संघ ने स्थापना दिवस मनाया। बैंड एवं डिस्को लाइट व्यापारी संघ अध्यक्ष नासिर खान ने अपनी मांग रखते हुए कहा कि व्यापारियों के लिए एक व्यवस्थित मार्केट, बैंक लोन तथा बीपीएल अंतर्गत आने वाले व्यापारी और कर्मचारियों को शासन द्वारा आवास की व्यवस्था करने के लिए निवेदन किया।
Published on:
16 Jul 2023 12:25 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
