
बिलासपुर. बंधवापारा सकरी निवासी महिला ने गांजा बेचने घर को ही गोदाम बना रखा था। सकरी पुलिस ने सूचना के आधार पर महिला को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला से पुलिस ने 35 किलो 7 सौ ग्राम गांजा बरामद किया है। महिला पर सकरी पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।पुलिस के अनुसार सकरी पुलिस को सूचना मिली थी कि बंधवापारा निवासी एक महिला घर में भारी मात्रा में गांजा डम्प कर नशे का अवैध कारोबार चला रही है।
सूचना के आधार पर सकरी पुलिस ने संदेह के आधार पर बंधवापारा स्थित रितू पति चंद्रप्रकाश कौशिक (34) के घर पर दबिश दी। पुलिस को महिला के घर से 35 किलो 7 सौ ग्राम गांजा बरामद किया है। सकरी पुलिस ने रितू कौशिक को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
किचन के पैरा लेंटर में छिपा कर रखा गांजा
सकरी पुलिस ने घर की तलाशी तो गांजा नहीं मिलने पर पुलिस जब किचन को खंगाला तो किचन के पैरा लेंटर में रितू कौशिक ने गांजा छिपा कर रखा था। पुलिस ने गांजा बरामद किया। पूछताछ में महिला लम्बे समय से गांजे का अवैध कारोबार करने की बात स्वीकर की है।
Published on:
22 Jul 2023 06:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
