11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पितृपक्ष में कर सकते हैं सोने-चांदी की खरीदारी, व्यापारी भी दे रहे ऑफर…

Today Gold rate : आगामी शादियों को ध्यान में रख कर सोने और चांदी के आभूषण खरीदना चाहते हैं।

2 min read
Google source verification
today_gold_rate.jpg

बिलासपुर. Today Gold rate : पितृ पक्ष के दौरान देश भर में सोने-चांदी के भावों में कमी देखी जा रही है। यह उन खरीदारों के लिए बिलकुल सही वक्त है, जो आगामी शादियों को ध्यान में रख कर सोने और चांदी के आभूषण खरीदना चाहते हैं।

Today Gold rate : सराफा व्यापारी मनोज शाह बताते हैं कि सोने का भाव यूएस मार्केट में चल रहे दामों पर निर्भर करता है जिसके चलते मौजूदा समय में दुनिया भर में सोने के दामों में कमी आई है। नवरात्रि के दौरान शादियों के लिए सोने-चांदी खरीदने का दौर शुरू हो जाते हंै। ऐसे में सोने के गिरे हुए दामों का फायदा उठाते हुए ग्राहक एडवांस बुकिंग कराकर अपने पैसे बचा सकते हैं। सोने के गिरे दामों का फायदा उन निवेशकों को भी मिल सकता है जो सोने में निवेश करना पसंद करते हंै। लेकिन अगर कहीं आप धनतेरस दिवाली पर सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो यह बेहतरीन मौका आपके हाथ से निकल सकता है। सराफा बाजारों में महज 60 दिन में सोना जहां 2000 रुपए प्रति दस ग्राम के करीब सस्ता हुआ है, वहीं चांदी के दामों में तकरीबन 5000रुपए प्रतिकिलो की कमी आई है। अभी सोने का हाजिर भाव 59.300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं चांदी 69.000 रुपए प्रति किलो पर आ गई है।

नए आइटम्स की अभी अधिक डिमांड

Today Gold rate : ज्वेलरी के गिरे दामों का फायदा उठाने ग्राहक बाजार तक पहुंच रहे हंै। वहीं लोग नए ट्रेंड के हिसाब से आभूषणों में नए आइटम्स और नई डिजाइन की मांग कर रहे हंै। ज्वेलरी खरीदने पहुंच रहे ग्राहक सबसे अधिक कलर्ड ज्वेलरी (रोज गोल्ड ज्वेलरी), स्टोन ज्वेलरी की नई-नई वैरायटी, कुंदन, पोलकी, के साथ टैम्पल ज्वेलरी आदि की अधिक डिमांड़ कर रहे हैं।

खास स्कीम का उठा सकते हैं फायदा

सराफा व्यापारियों की तरफ से चलाई जा रही स्वर्ण उपहार स्कीम का फायदा उठा कर आप और अधिक पैसे बचा सकते हैं। इसके तहत ग्राहकों को मंथली पेमेंट कर सोना खरीदने का ऑप्शन दिया जा रहा है। आपको अपनी मनचाहे ज्वेलरी के लिए ग्यारह महीने तक इन्स्टालमेन्ट जमा करने होंगे वहीं एक महीने का इन्स्टालमेन्ट व्यापारी की तरफ से फ्री रहेगा। 11 महीने का इन्स्टालमेन्ट पूरा होते ही आप अपनी मनचाही ज्वेलरी घर ले जा सकते हंै।

दिवाली तक सोना-चांदी के भाव में करेक्शन आ सकता है और फिर से सोने के दाम बढ़ सकते हैं। सोने और चांदी के घटे दामों का फायदा उठाने ग्राहक बाजार तक पहुंच रहे हैं। ग्राहकों को भी इस बात का अंदाजा है कि त्योहारों के दौरान सोने के भाव बढ़ेंगे। बाजार में काफी रौनक देखने को मिल रही है। अमूमन पितृ पक्ष के दौरान इस तरह की रौनक देखने को नहीं मिलती थी। - कमल सोनी, अध्यक्ष, सराफा व्यापारी संघ।