23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर के इन कॉलेजों में पंजियन करके ले सकते हैं प्रेवेश, जानिए… क्या है प्रक्रिया

बिलासपुर - जिले के अटल यूनिवर्सिटी में रिक्त सीटों के लिए 10 अगस्त तक, साइंस कॉलेज में 7 अगस्त तक पंजियन करने की तिथि बढ़ा दी गई है। वहीं संगीत कॉलेज में 40 सीटों में से 36 का लिस्ट में नाम आ चुका है। ये 10 अगस्त तक प्रवेश ले सकते हैं, बाकि रिक्त सीटों के लिए फिर से पोर्टल ओपन किया जा सकता है। इधर गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी में सीयूईटी की परीक्षा के बाद पीजी के लिए पंजियन 7 अगस्त से शुरू होगा।

3 min read
Google source verification
बिलासपुर के इन कॉलेजों में पंजियन करके ले सकते हैं प्रेवेश, जानिए... क्या है प्रक्रिया

फाइल फोटो- कॉलेज जाते हुए छात्र।

अटल यूनिवर्सिटी और इससे संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश के लिए 10 अगस्त तक पंजियन की तिथि बढ़ा दी गई है। कई विद्यार्थी इसके लिए इंतजार कर रहे थे। विश्वाविद्यालय ने 31 जुलाई को 10 आगस्त तक तिथि बढ़ाने की घोषणा की है। इसके बाद से विद्यार्थी पंजियन करा रहे हैं। वहीं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम कॉलेज पुराना हाईकोर्ट भवन में संचालित किया जाएगा। यहां छात्रों के प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक थी, लेकिन विद्यार्थियों के बैठने समेत अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर को तैयार नहीं हो पाया है। अधिकारी दावा कर रहे थे कि 15 अगस्त के बाद से कक्षाएँ शुरू हो जाएंगी। पर अब तक कोई खास तौर पर तैयारी देखने को नहीं मिल रही है। अभी भी यहां काम चल रहा है। प्राचार्य आएस निराला ने बताया कि कॉलेज में कुल 31 पद स्वीकृत किए हैं। प्राचार्य के अलावा 10 असिस्टेंट प्रोफेसर पद स्वीकृत हैं। इसके लिए 133 ने आवेदन किया है।

साइंस कॉलेज 25 प्रतिशत सीटों रिक्त, फिर से ओपन हुआ पोर्टल

साइंस कॉलेज में बीएससी सेमेस्टर प्रथम के विभिन्न विभाग में प्रवेश के लिए सीटें खाली रह गई है। इसमें प्रवेश लेने के लिए फिर से पोर्टल ओपन कर दिया गया है। साइंस कॉलेज के अधिकारिक वेबसाइट पर मिली जानकारी के अनुसार छात्रों को 7 अगस्त तक रिक्त सीटों में आवेदन करना होगा। छात्रों को इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके पहले 31 जुलाई को दोपहर 1 बजे तक आवेदन करने की अंतिम तिथि थी। इस दौरान छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करना होगा। इसके बाद प्राप्त आवेदनों के गुणाक्रम के आधार पर सूची तैयार की जाएगी। सभी विषय समूह में मेरिट लिस्ट जारी कर प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। प्रवेश के समय उम्मीदवारों को खुद उपस्थित होकर मूल स्थानांतरण प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, 10वीं व 12वीं की अंकसूची की फोटोकॉपी जमा करना होगा।

पुनर्मूल्यांकन के लिए एयू में 9 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुछ विद्यार्थी को जानकारी नहीं होने की वजह से पुनर्मूल्यांकन की तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इसके देखते हुए परीक्षा नियंत्रक ने फिर से पुनर्मूल्यांकन के लिए तिथि बढ़ाई है। ऑनलाइन पुनर्मूल्यांकन फार्म नहीं भर पाने वाले छात्र-छात्राएं लेट फीस के साथ 1 विषय के लिए 250 रुपए के साथ 31 जुलाई से 9 अगस्त तक ऑनलाइन पुनर्मूल्यांकन फॉर्म भर सकते हैं। सिर्फ ऐसे कक्षाओं के छात्र-छात्राएं के लिए पुन पोर्टल खोला जा रहा है, जिनका ऑनलाइन पुनर्मूल्यांकन फॉर्म भरने की तिथि समाप्त हो चुकी है।

संगीत कॉलेज में 4 सीट रिक्त

साइंस कॉलेज में संगीत की कक्षाएं विमेंस हॉस्टल में लगाई जाएंगी, लेकिन यहां कुर्सी टेबल ही अब तक उपलब्ध हो पाए हैं। वह भी पर्याप्त मात्रा में नहीं है। इसके अलावा वाद्य यंत्र के लिए भी शासन से बजट नहीं आया है। जब तक सामग्री नहीं उपलब्ध होंगी तो कॉलेज शुरू नहीं हो पाएगा। हालांकि अभी प्राचार्य का कहना है कि 15 अगस्त के बाद से शुरू कर दिया जाएगा। पर संसाधन पर्याप्त नहीं है। यहां 40 सीटों के लिए 36 आवेदकों को ही चयन किया गया है। 4 सीट अब भी खाली है। इसके लिए फिर से पोर्टल खोला जा सकता है।

सीयू में 7 अगस्त से पीजी के लिए शुरू होगा पंजियन

गुरु घासीदास यूनिवर्सटी में सीयूईटी की परीक्षा के बाद अब पीजी में रजिस्ट्रशन के लिए ऑनलाइन समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन, एडमीशन और काउंसिलिंग की सुविधा 7 अगस्त से 16 अगस्त तक छात्र कर सकते हैं। आवेदकों को पंजियन के लिए 300 रुपए भुगतान करना होगा। इसके बाद 21 अगस्त को पहली मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा। 1 सितंबर को एडमीशन के लिए पहले राउंड की ऑफलाइन काउंसिलिंग और फीस का भुगतान कर सकेंगे। 2 सितंबर को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। 7 सितंबर को एडमीशन के लिए ऑफलाइन काउंसिलिंग और फीस का भुगतान कर सकेंगे।