
कार पर स्टंट कर वीडियो बनाने वाला युवक गिरफ्तार
Chhattisgarh Crime News; बिलासपुर। कोटा-बिलासपुर मार्ग पर कुछ युवक तेज रफ्तार कार में स्टंट करते हुए वीडियो बनाए और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इधर वायरल वीडियो जब यातायात पुलिस तक पहुंचा तो कार नंबर के आधार पर एक कार को ट्रेस कर 9800 रुपए की चलाने की कार्रवाई की है। दूसरे कार की तलाश जारी है।
तेज रफ्तार कार में स्टंट करते युवक के वायरल वीडियो मामले में कार्रवाई का यातायात निरीक्षक मोहन भारतद्वाज ने खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बिलासपुर-कोटा मार्ग पर कार क्रमांक सीजी 10 बीके 9153 व एक अन्य कार पर स्टंट कर रहे कुछ युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। इस पर संज्ञान लेकर बिलासपुर यातायात पुलिस ने नंबर के आधार पर गाड़ी मालिक का पता लगाया। कार मालिक अनूप डेविड पिता लोहना डेविड निवासी वार्ड नंबर 12 विद्युत नगर तिफरा को नोटिस देकर थाने में बुलाया गया है।
पुलिस के बुलाने पर पहुंचे कार मालिक अनूप ने कार में स्टंट करने की बात स्वीकार कर ली है। इस मामले में 9 हजार 8 सौ रुपए का चलाना काटा गया। पूछताछ में अनूप ने बताया कि उसके कार के साथ एक कार और थी, उसके सवार भी स्टंट कर वीडियो बना रहे थे। उनके बारे में उसे पता नहीं है। पुलिस उसे भी ढूंढ रही है।
Published on:
17 Apr 2023 04:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
