22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार पर स्टंट कर वीडियो बनाना पड़ा युवक को महंगा, पुलिस ने थाने बुलाकर की ये कार्रवाई…

Chhattisgarh Crime News; बाइक के स्टंटबाज पर भी कार्रवाई अरपा रिवर व्यू में शनिवार रात बाइक पर स्टंट करते हुए एक युवक को यातायात पुलिस की टीम ने पकड़ा था। बाइक पर स्टंट दिखा रहे युवक पर पुलिस ने चालानी कार्रवाई करते हुए दोबारा ऐसा न करने कड़ी चेतावनी दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
कार पर स्टंट कर वीडियो बनाने वाला युवक गिरफ्तार

कार पर स्टंट कर वीडियो बनाने वाला युवक गिरफ्तार

Chhattisgarh Crime News; बिलासपुर। कोटा-बिलासपुर मार्ग पर कुछ युवक तेज रफ्तार कार में स्टंट करते हुए वीडियो बनाए और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इधर वायरल वीडियो जब यातायात पुलिस तक पहुंचा तो कार नंबर के आधार पर एक कार को ट्रेस कर 9800 रुपए की चलाने की कार्रवाई की है। दूसरे कार की तलाश जारी है।

तेज रफ्तार कार में स्टंट करते युवक के वायरल वीडियो मामले में कार्रवाई का यातायात निरीक्षक मोहन भारतद्वाज ने खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बिलासपुर-कोटा मार्ग पर कार क्रमांक सीजी 10 बीके 9153 व एक अन्य कार पर स्टंट कर रहे कुछ युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। इस पर संज्ञान लेकर बिलासपुर यातायात पुलिस ने नंबर के आधार पर गाड़ी मालिक का पता लगाया। कार मालिक अनूप डेविड पिता लोहना डेविड निवासी वार्ड नंबर 12 विद्युत नगर तिफरा को नोटिस देकर थाने में बुलाया गया है।

यह भी पढ़ें: लू से सबसे अधिक खतरा वृद्ध, गर्भवती और नवजात शिशुओं को, गर्मी में इन बातों का रखें ध्यान

पुलिस के बुलाने पर पहुंचे कार मालिक अनूप ने कार में स्टंट करने की बात स्वीकार कर ली है। इस मामले में 9 हजार 8 सौ रुपए का चलाना काटा गया। पूछताछ में अनूप ने बताया कि उसके कार के साथ एक कार और थी, उसके सवार भी स्टंट कर वीडियो बना रहे थे। उनके बारे में उसे पता नहीं है। पुलिस उसे भी ढूंढ रही है।