
Bilaspur Crime News: महिला व बच्चों से संबंधित अपराध की रोकथाम के लिए गृहमंत्रालय द्वारा गठित एनसीआरबी की सोशल मीडिया कमेटी फेसबुक, इंट्राग्राम, वाट्सएप व अन्य साधनों की सघन जांच करती है। टीम ने मॉनीटरिंग के दौरान पाया कि बिलासपुर जिले के तखतपुर क्षेत्र से मोबाइल के माध्यम से चाइल्ड पोर्नग्राफी अपलोड की गई है।
एनसीआरबी की टीम ने आईपी एड्रेस के आधार पर संबंधित व्यक्तियों का रिकार्ड निकालने के बाद पुलिस मुख्यालय रायपुर में भेजा था। रायपुर से संबंधित व्यक्तियों की जानकारी जिले में प्राप्त होने के बाद तखतपुर पुलिस ने चाइल्ड पोर्न अपलोड करने वाले आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की लगातार तलाश में जुटी हुई है।
एनसीआरबी की पोर्टल टीम के द्वारा मोनेटरिंग के दौरान मिली वीडियो की जांच के बाद जिला मुख्यालय में शिकायत भेजी थी। जांच के बाद मामले में अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। - दमोदर मिश्रा, थाना प्रभारी तखतपुर
Published on:
19 Feb 2024 02:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
