
होटल मैनेजर की पिटाई
Bilaspur Hotel Manager Beaten Badly: बिलासपुर। जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई हैं। जहां आधा दर्जन युवकों ने मिलकर होटल मैनेजर की बेरहमी से पिटाई की हैं। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल भी हो रहा हैं। वीडियो में पुलिसकर्मी की मौजूदगी के बाद भी आरोपीयों में कोई भय नहीं देखा जा रहा और मिलकर लगातार मैनेजर की लाठी-डंडे से (Crime News) पिटाई करते दिख रहे हैं। यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक, जिले के मंगला चौक में एक रतन लस्सी नाम का होटल है। जहां रविवार करीब 12 बजे रोहन रजक समोसा खरीदने होटल पंहुचा। उसने होटल मैनेजर सूरज (25 वर्ष) से समोसा खरीदते हुए गाली-गलौज करने लगा। इस पर सूरज (CG Hindi News) ने उसे मना किया तो वह जान से मारने की धमकी देते हुए होटल से चला गया।
Crime News: कुछ समय बाद आरोपी आधा दर्जन युवकों के साथ होटल पंहुचा और लाठी डंडे से मैनेजर को जमकर पीटना शुरू किया। इस दैरान वहां एक कांस्टेबल भी मौके पर मौजूद था लेकिन आरोपियों में इसका भय नहीं दिखा। पुलिस रहने के बाद भी आरोपियों के हौसले इस कदर बुलंद थे कि पुलिस के समाने ही गाली गलौज करते हुए मैनेजर को पीटते रहे। होटल में लगे (Bilaspur Crime News) सीसीटीवी फुटेज में यह पूरा वारदात कैद हुआ हैं। फिलहाल पुलिस ने मामले में कुछ लोगों की गिरफ्तारी कर उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई हैं।
Published on:
11 Sept 2023 06:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
