scriptइन कारणों से रोता है शिशु | These reasons cry for children | Patrika News

इन कारणों से रोता है शिशु

locationजयपुरPublished: Apr 09, 2019 10:19:38 am

Submitted by:

Jitendra Rangey

ये जानना जरूरी होता है शिशु क्या चाहता है। भूख नवजात शिशु के रोने के सबसे आम कारणों में से एक है।

baby care

baby

जल्दी होता है पेट खाली
शिशु मां पर आश्रित होता है। कई बार यह पता लगाना मुश्किल होता है कि वह आपको क्या बताना चाह रहा है। ये जानना जरूरी होता है शिशु क्या चाहता है। भूख नवजात शिशु के रोने के सबसे आम कारणों में से एक है। शिशु का पेट छोटा सा होता है। ऐसे में वह ज्यादा संग्रह करके नहीं रख सकता। जब भी पेट खाली होता है तो वह रोने लगता है।
ये हैं मुख्य कारण
यदि आप शिशु को स्तनपान करवाती हैं, तो उसे फिर से दूध पिलाकर देखें। इसे ‘फीडिंग ऑन डिमांड’ कहा जाता है। यदि शिशु नैपी में यूरिन कर दे या फिर उसे कपड़े तंग लगें तो भी वह रोना शुरू कर देता है। सर्दी व गर्मी भी रोने का कारण हो सकता है। शिशु को गर्मी लगे या सर्दी वह रोना शुरू कर सकता है। शिशु प्यार-दुलार और आराम चाहता है। हो सकता है वह गोद में आना चाहता हो। पेट दर्द या अन्य बीमारी भी रोने की वजह हो सकती है। ऐसे में चिकित्सक की सलाह लें।

ट्रेंडिंग वीडियो