बोकारो। जिले में कारा सुरक्षा समिति की बैठक उपायुक्त मनोज कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जेल की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। बंदियों के साथ जेल मैनुअल का पूरा पालन हो। उपायुक्त ने कहा कि जेल से पेशी के लिए आने-जाने वाले कैदियों की पूरी तरह जांच होनी चाहिए। बैठक में कार्यपालक दंडाधिकारी सह जेल अधीक्षक राजेश बारला ने बताया कि पिछले दिनों हुए बज्रपात में सीसीटीवी खराब हो गया है। इस पर उपायुक्त ने तत्काल ठीक कराने का निर्देश दिया।