बोकारो। जिले में साल भर पहले एक बैंक मैनेजर की हत्या मामले में अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस खाली लकीर ही पीट रही है। हालांकि बैंक मैनेजर निशांत पंसारी की मौत के बाद पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की साजिश रचने के लिए व्यवसायी विकास को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। लेकिन कुछ माह बाद विकास को जमानत मिल गई। जिसके बाद से न तो विकास से शूटरों के बारे में पुलिस को जानकारी मिल सकी और न ही अपने बूते गोली दागनेवालों को पुलिस खोज सकी।