9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेमो पर फूटा सलमान का गुस्सा, ‘रेस 3’ की आलोचना करने पर दिखाया बाहर का रास्ता?

हाल ही में फिल्म की इस असफलता पर निर्देशक रेमो डिसूजा ने एक बयान दिया था।

2 min read
Google source verification
Salman and Remo

Salman and Remo

इस साल ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म 'रेस 3' बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल करने में नाकामयाब साबित हुई थी। फिल्म को ना तो दर्शकों ने पसंद किया और ना ही फिल्म समीक्षकों ने सराहा। हालांकि 'रेस 3' ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का कारोबार किया था लेकिन मूवी सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में शुमार ना हो सकी। हाल ही में फिल्म की इस असफलता पर निर्देशक रेमो डिसूजा ने एक बयान दिया था। जिसके बाद से ही यह चर्चा है कि 'रेस 4' से रेमो डिसूजा की छुट्टी हो चुकी है।

रेमो का बयान
रेमाे ने कहा, 'मैं एक क्रिएटिव इंसान हूं और इमोशनल भी हूं। मैं उन ट्रोल्स को बहुत आसानी से नहीं ले पा रहा था। मुझे उससे फर्क पड़ रहा था। मेरे दिमाग पर इसका असर भी हो रहा था। मुझे पता है कि फिल्म में कमियां थीं। रेस फ्रेंचाइजी पूरी तरह से ग्रे रोल्स के लिए जानी जाती है लेकिन हम सलमान को ग्रे शेड्स में नहीं दिखा सकते थे। यही वजह थी कि इसमें ग्रे शेड्स बहुत कम दिखाया गया।' रेमो ने कहा कि उनके और सलमान में किसी तरह का मनमुटाव नहीं है।'

बॉलीवुड लाइफ में छपी खबर के अनुसार, 'रेस 3 के प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने ईद पर ही यह घोषणा कर दी थी कि वो रेस 4 बनाएंगे और उसमें सलमान खान होंगे। हालांकि अब रेस 4 का डायरेक्शन रेमो डिसूजा नहीं करेंगे।’ रिपोर्ट में यह जानकारी भी दी है कि, 'रेस 3 की शूटिंग के समय सलमान खान लगातार रेमो को बता रहे थे कि फिल्म में क्या-क्या करना है ? यहां तक कि अनिल कपूर जैसे सीनयर एक्टर भी सलमान खान से डायरेक्शन ले रहे थे। रेमो को उसी समय समझ आ गया था कि उनके हाथ से यह प्रोजेक्ट निकल गया है और अब वो कुछ नहीं कर सकते हैं। जब सलमान खान फिल्म को अपने हाथों में ले लेते हैं तो आपको उनके हिसाब से काम करना होता है या फिर आप प्रोजेक्ट को छोड़ कर जा सकते हैं। कबीर खान जब 'ट्यूबलाइट' बना रहे थे तब उनकी भी सलमान खान के साथ इसी बात को लेकर अनबन हो गई थी। 'रेस 3' के एक्सपीरियंस के बाद रेमो अब खुद भी रेस 4 का डायरेक्शन नहीं करना चाहते हैं।'