27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कॉमेडी नहीं डिफरेंट है ‘2016 द एंड’ मूवीः प्रिया बनर्जी

'जज्बा' से बॉलीवुड कॅरियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी अपकमिंग मूवी '2016 द एंड' में दिखेंगी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Dec 31, 2015

priya banerjee in 2016 the end

priya banerjee in 2016 the end

'जज्बा' से बॉलीवुड कॅरियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी जल्द ही जयदीप चोपड़ा की अपकमिंग मूवी '2016 द एंड' में दिखेंगी। कई तेलुगू मूवीज कर चुकीं प्रिया का कहना है कि '2016...' मेरी रुचि से जुड़ी है।

प्रिया का कहना है, 'मैं यह फिल्म करना चाहती थी, क्योंकि यह मेरी रुचि की थी। फिल्म दोस्ती के बारे में है और मेरे किरदार से हर लड़की खुद को जुड़ा हुआ महसूस करेगी। यह फिल्म एक लड़की की अपने प्रेमी और दोस्तों के साथ एक सफर की कहानी है।'

प्रिया ने आगे कहा, 'यह सिर्फ कॉमेडी मूवी नहीं है बल्कि इसके साथ एक मैसेज भी जुड़ा है। मैं एक्साइटेड हूं कि इस तरह की मूवीज में काम करने का मौका मिल रहा है। मेरी कोशिश एेसे ही रोल करने की है, जिनसे में दिल से जुड़ाव महसूस कर सकूं।'

ये भी पढ़ें

image