19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नया खुलासा : सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के वक्त फ्लैट में थे 4 लोग

कई सारी रिपोर्ट्स ऐसा दावा कर रही है। अब इस मामले में एक नई जानकारी सामने आई है। खबरों के अनुसार, जब सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड किया तो उस वक्त वे 4 लोगों के साथ घर पर रह रहे थे।

3 min read
Google source verification
Sushant Singh Rajput

Sushant Singh Rajput

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Bollywood actor Sushant Singh rajput) के आत्महत्या के मामले में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे है। पिछले दिनों से अभिनेता के परिवार, दोस्त और इंडस्ट्री से कुछ लोग इस मामले की सीबीआई जांच (CBI inquiry) की मांग कर रहे है। अभिनेता के पिता केके सिंह (Actor's father KK Singh) ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) पर आरोप लग रहा है कि उन्होंने ही सुशांत को सुसाइड करने के लिए मजबूर किया। कई सारी रिपोर्ट्स ऐसा दावा कर रही है। अब इस मामले में एक नई जानकारी सामने आई है। खबरों के अनुसार, जब सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड किया तो उस वक्त वे 4 लोगों के साथ घर पर रह रहे थे।

बताया जा रहा है कि इसमें से कुक नीरज सिंह, उनके साथ 11 मई, 2019 से जुड़े हुए थे। दूसरे कुक केशव बचनर सुशांत सिंह राजपूत के साथ पिछले डेढ़ सालों से जुड़े हुए थे। तीसरे शख्स दीपेश सावंत थे। ये हाउस कीपिंग और बाकी डेली के काम भी करते थे। चौथा नाम सिद्धार्थ रामंतमुर्ती पिठानी का है। वे आर्ट डिजाइनर हैं और सुशांत सिंह राजपूत से अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में डिसकशन करने के लिए लॉकडाउन में उन्हीं के यहां रुकने का फैसला लिया था।

सुशांत सिंह मौत के मामले में ईडी रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शोविक चक्रवर्ती को समन भेजकर जांच में शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा। खबरों के अनुसार, ईडी अब सुशांत सिंह राजपूत की दोस्त रहीं रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक की कंपनियों की जांच भी करेगा। सूत्रों के मुताबिक रिया और उनके भाई ने सितंबर 2019 से लेकर जनवरी 2020 के बीच 2 कंपनियां शुरू की थीं। कंपनी गठन से लेकर आज तक इन कंपनियों में पैसे का कोई लेन-देन नहीं हुआ है। ईडी की टीम पता लगाने की कोशिश कर रही है क‍ि इन दोनों कंपनियों को शेल यानी छद्म कंपनी के मकसद से तो नहीं खोला गया था?

सुशांत सिंह की मौत की जांच बिहार पुलिस कर रही है। बिहार पुलिस के 4 अफसरों की टीम इन दिनों मुंबई में है जो दिवंगत ऐक्‍टर से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है और दस्‍तावेज जुटाने की कोशिश कर रही है। इस बीच सुशांत के हेल्पर ने पुलिस को जो बयान दिया है, वह चौंकाने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पर्ल हॉर्बर बिल्डिंग में सुशांत के हेल्पर ने बिहार पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया। हेल्पर ने करीब 2 घंटे तक अपना बयान दिया और कहा कि ऐक्‍टर के निधन से पहले घर में कोई भी पार्टी नहीं हुई थी, ना ही सुशांत किसी पार्टी में शामिल हुए थे।