
अमिताभ बच्चन
इस सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के ट्वीटर पर 43 मिलियन फालोअर्स हो गए हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर केप्शन में लिखा है। "यह इंस्टा है मिस्टर बी, टि्वटर नहीं है। टी पर मिलियन्स है, यहां पर कोई अर नहीं है।
बिग बी की इस पोस्ट पर उनके फैंस ने उन्हें काफी बधाइयां दी है। अमिताभ ने अपनी फोटो के साथ लिखा है। "समां होता था जब नींद लेते थे, कल के उजाले के लिए, अब उजालों का इंतजार होता है नींद को आने के लिए" इस फोटो में अमिताभ बच्चन चश्मा और कैप लगाए नजर आ रहे हैं।
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं वह अपने फैंस के लिए आए दिन कुछ ना कुछ लेटेस्ट शेयर करते रहते हैं उनका हर मैसेज सकारात्मक होता है वह कभी अपनी फिल्मों से जुड़ा कितना शेयर करते हैं तो कभी किसी याद और किसी आम मुद्दे पर बोलते नजर आते हैं उन्होंने अपने 43 मिलियन पॉल और सोने पर इंस्टाग्राम पर एक बेहतरीन फोटो शेयर किया है
View this post on InstagramThis is Insta Mr B , be not the Twitter be Millions on the T , have no bearing here, as u can C
A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on
Published on:
30 Jun 2020 03:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
